जोधपुर

शनि अमावस्या के अवसर पर मंदिरों में होंगे धार्मिक अनुष्ठान

शनिधाम में होगा प्रतिमा का तेलाभिषेक

जोधपुरJul 10, 2021 / 12:58 pm

जय कुमार भाटी

जोधपुर. भगवान शनिदेव का अतिप्रिय शनि अमावस्या उत्सव शहर के शनिदेव मंदिरों में शनिवार को श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। शास्त्रीनगर ए सेक्टर स्थित दक्षिण मुखी सिगनापुर सिद्ध पीठ शनिधाम में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। शनि धाम के महंत पंडित हेमंत बोहरा ने बताया कि सुबह ७ बजे ध्वजारोहण के बाद मंगला आरती व ८.३० शृंगार आरती व 11.30 बजे राजभोग आरती तथा दोपहर १२ बजे जन्म महाआरती होगी। शाम ५ बजे से शनि सहस्त्रनामावली पाठ व शनि तेलाभिषेक किया जाएगा। रात्रि 8 बजे महाआरती होगी। कोरोना संक्रमण से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए विशेष प्रार्थना की जाएगी। कोविड-19 गाइडलाइन की पालना के तहत महिला पुरुषों की दर्शन व्यवस्था अलग रहेगी । भक्तों को शनि मुद्रिका व शनि रक्षा सूत्र नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे।
घांची महासभा ने खिलाई १३५० किलो लापसी
घांची महासभा जोधपुर की ओर से आषाढ अमावस्या के अवसर पर शुक्रवार को चन्दलाई बोर्ड, सरदारसमन्द रोड स्थित घांची समाज की मां धौलाघर गौशाला में गौमाता व गोवंश को 1350 किलो की लापसी बनाकर खिलाई गई। महासभा के अध्यक्ष जुगलकिशोर भाटी ने बताया कि लापसी वितरण सेवा कार्यक्रम में जगदीश धाणदिया, भाजयुमो के वरूण धनाडिय़ा, राजेश टाक, गणपत बोराणा, रामचन्द्र बोराणा, कैलाश परिहार, देवेन्द्र भाटी, राकेश भाटी को साफा पहनाकर सम्मान किया गया। कोषाध्यक्ष अचलुराम सोलंकी, ओमप्रकाश भाटी, शंकर पंवार, दिनेश (टेमसा) बोराणा, राजेश गज्जा, जगदीशचन्द्र परिहार व गौरक्षा प्रमुख हरीश भाटी ने भी सेवाएं दी। राजेन्द्र बोराणा ने सहयोगियों का आभार जताया।

Hindi News / Jodhpur / शनि अमावस्या के अवसर पर मंदिरों में होंगे धार्मिक अनुष्ठान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.