14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Recruitment exam : कांस्टेबल बनने का एक और मौका, जानिए क्या है कारण

- पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (constable recruitment exam)

3 min read
Google source verification
Recruitment exam : कांस्टेबल बनने का एक और मौका, जानिए क्या है कारण

Recruitment exam : कांस्टेबल बनने का एक और मौका, जानिए क्या है कारण

जोधपुर।
पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर (Police commissionerate Jodhpur) में कांस्टेबल भर्ती (constable recruitment exam) के लिए 55 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयन के लिए एक और मौका (last chance for constable recruitment exam) दिया गया है। शारीरिक दक्षता व मापतौल परीक्षा में सफल रहने वाले इन अभ्यर्थियों के लिए 5 व 6 दिसम्बर को रातानाडा स्थित पुलिस लाइन मैदान में चरित्र सत्यापन, मूल दस्तावेज व मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय व यातायात) विनीत कुमार बंसल ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता व मापतौल परीक्षा के बाद अंतिम रूप से अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। इनके लिए 21 से 24 नवम्बर को पुलिस लाइन में चरित्र सत्यापन, सभी मूल दस्तावेज व मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण रखा गया था, लेकिन 55 अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए। अब इन अभ्यर्थी को मेडिकल जांच के लिए 5 व 6 दिसम्बर सुबह आठ बजे रातानाडा पुलिस लाइन में सभी मूल शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, इनकी सत्यापित प्रतियां, पासपोर्ट साइज के दस फोटो के साथ उपस्थित होना होगा। अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थी को नियुक्ति लेने में असहमत मानकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
निम्न रोल नम्बर वाले अभ्यर्थियों को अंतिम मौका---
907407351, 907455109, 907510217, 907506707, 907495539, 907529684, 907563716, 907496186, 907448805, 907407612, 907447633, 907505747, 907427472, 907446833, 907453609, 907410492, 907510006, 907508136, 907535572, 907508663, 907509709, 907508316, 907456276, 907409772, 907411547, 907544754, 907547532, 907570965, 907489974, 907404176, 907488956, 907465761, 907524243, 907411408, 907450400, 907442475, 907412605, 907561801, 907479195, 907481612, 907405611, 907422881, 907446159, 907405504, 907431219, 907416722, 907408732, 907445275, 907498101, 907471734, 907411052, 907472954, 907557352, 907553978, 907416736
(नोट :- परिणाम के प्रकाशन में पूर्णत: सावधानी बरतने के प्रयास किए गए हैं। फिर भी पुलिस विभाग की सूची को ही अधिकृत माना जाए।)

रोल नम्बर की सूची पुलिस लाइन में नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है।कांस्टेबल बनने का एक और मौका, जानिए क्या है कारण
- पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (constable recruitment exam)
जोधपुर।
पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर (Police commissionerate Jodhpur) में कांस्टेबल भर्ती (constable recruitment exam) के लिए 55 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयन के लिए एक और मौका (last chance for constable recruitment exam) दिया गया है। शारीरिक दक्षता व मापतौल परीक्षा में सफल रहने वाले इन अभ्यर्थियों के लिए 5 व 6 दिसम्बर को रातानाडा स्थित पुलिस लाइन मैदान में चरित्र सत्यापन, मूल दस्तावेज व मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय व यातायात) विनीत कुमार बंसल ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता व मापतौल परीक्षा के बाद अंतिम रूप से अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। इनके लिए 21 से 24 नवम्बर को पुलिस लाइन में चरित्र सत्यापन, सभी मूल दस्तावेज व मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण रखा गया था, लेकिन 55 अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए। अब इन अभ्यर्थी को मेडिकल जांच के लिए 5 व 6 दिसम्बर सुबह आठ बजे रातानाडा पुलिस लाइन में सभी मूल शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, इनकी सत्यापित प्रतियां, पासपोर्ट साइज के दस फोटो के साथ उपस्थित होना होगा। अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थी को नियुक्ति लेने में असहमत मानकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
निम्न रोल नम्बर वाले अभ्यर्थियों को अंतिम मौका---
907407351, 907455109, 907510217, 907506707, 907495539, 907529684, 907563716, 907496186, 907448805, 907407612, 907447633, 907505747, 907427472, 907446833, 907453609, 907410492, 907510006, 907508136, 907535572, 907508663, 907509709, 907508316, 907456276, 907409772, 907411547, 907544754, 907547532, 907570965, 907489974, 907404176, 907488956, 907465761, 907524243, 907411408, 907450400, 907442475, 907412605, 907561801, 907479195, 907481612, 907405611, 907422881, 907446159, 907405504, 907431219, 907416722, 907408732, 907445275, 907498101, 907471734, 907411052, 907472954, 907557352, 907553978, 907416736
(नोट :- परिणाम के प्रकाशन में पूर्णत: सावधानी बरतने के प्रयास किए गए हैं। फिर भी पुलिस विभाग की सूची को ही अधिकृत माना जाए।)

रोल नम्बर की सूची पुलिस लाइन में नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है।कांस्टेबल बनने का एक और मौका, जानिए क्या है कारण
- पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (constable recruitment exam)
जोधपुर।
पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर (Police commissionerate Jodhpur) में कांस्टेबल भर्ती (constable recruitment exam) के लिए 55 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयन के लिए एक और मौका (last chance for constable recruitment exam) दिया गया है। शारीरिक दक्षता व मापतौल परीक्षा में सफल रहने वाले इन अभ्यर्थियों के लिए 5 व 6 दिसम्बर को रातानाडा स्थित पुलिस लाइन मैदान में चरित्र सत्यापन, मूल दस्तावेज व मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय व यातायात) विनीत कुमार बंसल ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता व मापतौल परीक्षा के बाद अंतिम रूप से अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। इनके लिए 21 से 24 नवम्बर को पुलिस लाइन में चरित्र सत्यापन, सभी मूल दस्तावेज व मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण रखा गया था, लेकिन 55 अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए। अब इन अभ्यर्थी को मेडिकल जांच के लिए 5 व 6 दिसम्बर सुबह आठ बजे रातानाडा पुलिस लाइन में सभी मूल शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, इनकी सत्यापित प्रतियां, पासपोर्ट साइज के दस फोटो के साथ उपस्थित होना होगा। अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थी को नियुक्ति लेने में असहमत मानकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
निम्न रोल नम्बर वाले अभ्यर्थियों को अंतिम मौका---
907407351, 907455109, 907510217, 907506707, 907495539, 907529684, 907563716, 907496186, 907448805, 907407612, 907447633, 907505747, 907427472, 907446833, 907453609, 907410492, 907510006, 907508136, 907535572, 907508663, 907509709, 907508316, 907456276, 907409772, 907411547, 907544754, 907547532, 907570965, 907489974, 907404176, 907488956, 907465761, 907524243, 907411408, 907450400, 907442475, 907412605, 907561801, 907479195, 907481612, 907405611, 907422881, 907446159, 907405504, 907431219, 907416722, 907408732, 907445275, 907498101, 907471734, 907411052, 907472954, 907557352, 907553978, 907416736
(नोट :- परिणाम के प्रकाशन में पूर्णत: सावधानी बरतने के प्रयास किए गए हैं। फिर भी पुलिस विभाग की सूची को ही अधिकृत माना जाए।)

रोल नम्बर की सूची पुलिस लाइन में नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है।