जोधपुर

Rajasthan News: अब ड्रग्स लेने वालों के घर रोजाना जाएगी पुलिस, नहीं मिला तो लेगी ऐसा एक्शन

jodhpur news: जोधपुर ग्रामीण पुलिस की पहल: ड्रग्स के आदी व्यक्तियों को किया चिन्हित, रोजाना रखी जा रही नजर

जोधपुरAug 03, 2024 / 09:16 am

Rakesh Mishra

विकास चौधरी
अगर आप स्मैक या एमडी ड्रग्स लेने के आदी हैं तो पुलिस के रडार पर हैं। चूंकि ड्रग्स ने गांव-गांव तक जड़ें फैला ली हैं और इसी से अपराध भी बढ़ रहा है, इसलिए अब जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने ड्रग्स के आदी व्यक्तियों को चिह्नित कर प्रत्येक थाने में रजिस्टर में रिकॉर्ड दर्ज करना शुरू किया है। ड्रग्स लेने के आदी व्यक्ति ही नहीं उनके रिश्तेदार व मित्रों और ड्रग्स बेचने वालों का नाम-पता भी दर्ज किया जा रहा है। पुलिस इन पर लगातार नजर रखेगी व वारदात होने की स्थिति में पूछताछ भी की जा सकेगी।

इन बिन्दुओं की हो रही एन्ट्री

एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव के आदेश पर जोधपुर जिले के प्रत्येक पुलिस स्टेशन में एक रजिस्टर रखा गया है। इसमें ड्रग्स लेने वाले का नाम-पता, मोबाइल नम्बर व फोटो, व्यक्ति की आजीविका का साधन, उसकी श्रेणी (कृषि, मजदूरी, नौकरी, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी या बेरोजगार), दर्ज एफआइआर, व्हॉट्सऐप व सोशल मीडिया एकाउंट, दोस्तों व रिश्तेदारों का नाम-पता, ड्रग्स बेचने वालों के नाम-पता, नशा करने की जगह और ड्रग एडिक्ट यदि चोर-नकबजन है तो चोरी का सामान बेचने वाली जगह का ब्यौरा दर्ज किया जा रहा है।

रात्रि गश्त में घर पर होगी चैकिंग

पुलिस सायंकालीन व रात्रिगश्त के दौरान इनके घर जाकर जांच करेगी। यदि नशे के आदी व्यक्ति घर पर नहीं मिले तो मोबाइल पर सम्पर्क किया जाएगा। मोबाइल बंद मिलने पर तलाश के प्रयास होंगे। इस दौरान यदि वारदात होती है तो वह व्यक्ति संदेह के दायरे में आ सकता है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान की इस यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार ऑफिस की बत्ती बुझाई, फिर छात्रों पर बरसे पुलिस के डंडे

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan News: अब ड्रग्स लेने वालों के घर रोजाना जाएगी पुलिस, नहीं मिला तो लेगी ऐसा एक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.