scriptतीसरे राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने बनाई बढ़त, अब तक मिले कुल 2140 वोट | ravindra singh bhati gets maximum vote in jnvu student union election | Patrika News
जोधपुर

तीसरे राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने बनाई बढ़त, अब तक मिले कुल 2140 वोट

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनावों के परिणाम अब सामने आने लगे हैं। तीसरे राउंड के रुझान सामने आने से प्रत्याशियों, छात्रनेताओं व विद्यार्थियों के दिलों की धडकऩें भी बढऩे लगी हैं।

जोधपुरAug 28, 2019 / 06:00 pm

Harshwardhan bhati

ravindra singh bhati gets maximum vote in jnvu student union election

तीसरे राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने बनाई बढ़त, अब तक मिले कुल 2140 वोट

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनावों के परिणाम अब सामने आने लगे हैं। तीसरे राउंड के रुझान सामने आने से प्रत्याशियों, छात्रनेताओं व विद्यार्थियों के दिलों की धडकऩें भी बढऩे लगी हैं। तीसरे राउंड के पणिामों में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह भाटी ने बढ़त बनाई है। वहीं महासचिव पद के परिणाम जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। इस पद पर आखिरी राउंड की काउंटिंग चल रही है।
इतने मिले हैं वोट

अजय सिंह -379
हनुमान तरड़ -1526
मनोज परमार -21
रविंद्रसिंह भाटी -2140
सुधीर बिश्नोई -40
त्रिवेंद्रपाल सिंह -1683
नोटा -29
खारिज -182

इस बार हुई रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग
इस बार छात्र-छात्राओं ने रिकॉर्ड तोड़ 56.64 प्रतिशत मतदान किया जो पिछले साल से दस प्रतिशत से भी अधिक है। कुल 20 हजार 155 विद्यार्थियों में से 11 हजार 415 ने वोट डाले। शाम तक नतीजे चुनावों के नतीजे आने की उम्मीद है। लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के बाद 2010 में फिर से शुरू हुए छात्रसंघ चुनाव में संभवत: यह सबसे अधिक वोटिंग है। सर्वाधिक मतदान एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में 75 प्रतिशत हुआ। विवि के पुराना परिसर, नया परिसर, कमला नेहरु कॉलेज और एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में 40 मतदान केंद्र बनाए गए, जहां लंबी लाइनें लगी।

Hindi News / Jodhpur / तीसरे राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने बनाई बढ़त, अब तक मिले कुल 2140 वोट

ट्रेंडिंग वीडियो