थानाप्रभारी लीलसिंह भाटी ने बताया कि आऊ निवासी एक परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 29 सितम्बर रात नौ बजे करीब उसकी दो पुत्रियों को छीतरबेरा (भोजासर) निवासी सुनील पुत्र बाबूराम विश्नोई तथा भींयासर निवासी अशोक पुत्र बंशीलाल विश्नोई ने आऊ फलोदी रोड पर बिजलीघर के निकट सूनसान स्थान पर ले जाकर उसकी दोनों पुत्रियों से दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद दोनों युवक अपनी मोटरसाइकिल मौके पर छोड़कर भाग गए।
इस मामले की जांच ओसियां वृताधिकारी सरदारदान कर रहे हैं। वहीं एक महिला की लज्जाभंग के मामले में छह सात माह से फरार हनुमाननगर भोजासर निवासी हेतराम पुत्र भगवानाराम विश्नोई सारण को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।