पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में एक और नाबालिग छात्रा से बलात्कार का मामला सामने आया है। स्कूल आने-जाने के दौरान छेड़छाड़ के बाद डरा-धमकाकर युवक ने 9वीं की छात्रा से बलात्कार किया। अश्लील फोटो खींचकर देह शोषण करने लगा। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पीडि़ता के बयान दर्ज कर मेडिकल कराया। मंगलवार को एफएसएल टीम बुलाई और मौके से साक्ष्य जुटाए।
पुलिस के अनुसार आरोपी मनीष के खिलाफ 14-15 साल की एक छात्रा से बलात्कार व पोक्सो की धारा में एफआइआर दर्ज की गई है। आरोपी युवक किराए के कमरे में रहता है। आरोप है कि स्कूल आने-जाने के दौरान बीच-रास्ते में युवक ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। उसका पीछा करने लगा। 15 दिन पहले आरोपी युवक ने छात्रा को रोका और डरा धमकाकर अपने कमरे में ले जाकर बलात्कार किया। अश्लील फोटो भी खींच लिए। फिर ब्लैकमेल कर दो-तीन बार और बलात्कार किया। इस बीच, छात्रा गुमसुम रहने लगी। संदेह होने पर परिजन ने उससे बातचीत की। तब पीडि़ता ने पूरी बात बताई। परिजन थाने पहुंचे और युवक के खिलाफ छेड़छाड़, डरा धमकाकर बलात्कार, देह शोषण व पोक्सो की धाराओं में मामला दर्ज कराया। आरोपी भी 12वीं का छात्र बताया जाता है।