scriptRAILWAY–राइकाबाग रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए रैम्प व सुविधाएं विकसित की जाए | Ramps and facilities for divyangs to be developed at Raikabagh station | Patrika News
जोधपुर

RAILWAY–राइकाबाग रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए रैम्प व सुविधाएं विकसित की जाए

-अपर महाप्रबंधक ने जांची यात्री सुविधाएं

जोधपुरFeb 09, 2022 / 10:56 pm

Amit Dave

RAILWAY--राइकाबाग रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए रैम्प व सुविधाएं विकसित की जाए

RAILWAY–राइकाबाग रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए रैम्प व सुविधाएं विकसित की जाए

जोधपुर।
उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक गौतम अरोड़ा ने बुधवार को जोधपुर मण्डल के राइकाबाग रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया व अधिकारियों के साथ बैठक की। अरोरा ने राइकाबाग स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाएं जांची व उनके विस्तार और अनुरक्षण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सफ ाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने, दिव्यांगजनों का रैंप व उनकी सुविधा के अनुरूप विकसित करने, सोलर पैनल में वृद्धि करने व यात्री प्रतीक्षालय को और अधिक सुविधायुक्त बनाने के निर्देश दिए।

राइकाबाग स्टाफ कॉलोनी का निरीक्षण
अरोरा ने राइकाबाग स्टाफ कॉलोनी का भी निरीक्षण किया व रेलवे आवास में सुविधाएं जांची। उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर के चलते रेलवे स्टेशन पर कोविड प्रोटोकोल से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर इसकी सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्रकुमार मीणा सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।बाद में, अपर महाप्रबंधक ने मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में मण्डल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में मण्डल की कार्यप्रणाली व चल रहे विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की।

रेलवे ने अनुकम्पा मामलों में 58 को दी नियुक्ति
जोधपुर।
जोधपुर रेल मण्डल में चालू वित्तीय वर्ष में बीते नौ माह में 58 अभ्यर्थियों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति दी गई है ।वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी रघुवीरसिंह चारण ने बताया कि मण्डल में चालू वित्त वर्ष के अप्रेल से दिसम्बर तक कुल 58 अभ्यर्थियों को अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है । उन्होंने बताया कि मण्डल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय के निर्देश पर इस तरह के मामलों के निस्तारण अवधि औसतन 60 दिवस से घटाकर 48 दिन हो गई है तथा इसे और अधिक व्यवस्थित बनाने का प्रयास जारी है।
—-

Hindi News / Jodhpur / RAILWAY–राइकाबाग रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए रैम्प व सुविधाएं विकसित की जाए

ट्रेंडिंग वीडियो