मन्दिरों में सजावट
शहर के सभी प्रमुख मन्दिरों सत्संग भवन, जूना खेड़ापति बालाजी, कुंजबिहारी मन्दिर, गंगश्यामजी मन्दिर, अचलनाथ महादेव मन्दिर, रातानाड़ा गणेश मन्दिर, पाल बालाजी मन्दिर, काशी विश्वनाथ मन्दिर मसूरिया आदि सभी मन्दिरों में विशेष आयोजन किए जाएंगे। सत्संग भवन के ट्रस्टी भगवतीलाल कपूरिया ने बताया कि सुबह एलईडी वॉल से लाइव प्रसारण होगा। सुन्दरकाण्ड़ पाठ, आरती, भजन संध्या, प्रसादी वितरण होगी। वहीं देवस्थान विभाग की ओर से जोधपुर के राजकीय व अराजकीय मन्दिरों में सफाई, धार्मिक आयोजन व प्रसाद वितरण किया जाएगा। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए रविवार को जोधपुर से संतों के साथ भामाशाह भी रवाना हुए।
समाज निकालेंगे रैली, करेंगे पाठ
– ब्राह्मण स्वर्णकार सभा की ओर से सुनारों का बास स्थित मुरली मनोहर मंदिर से मोहनपुरा पुलिया से सुनारों की बगेची सुबह 11 बजे गौरव रैली निकाली जाएगी। बगेची में अयोध्या कार्यक्रम का एलईडी से लाइव प्रसारण, राम दरबार मंदिर में दोपहर 12.20 बजे महाआरती, महाप्रसादी, सुंदरकांड पाठ व शाम को 11000 हजार दीप प्रज्ज्वलन व आतिशबाजी की जाएगी।
– माहेश्वरी समाज- समाज के सभी मंदिरों व भवनों पर लाइटिंग, जालोरी गेट न्याति भवन में हनुमान चालीसा का पाठ व प्रसाद वितरण किया जाएगा।
– सिख समाज- शहर के सभी गुरुद्वारों में रोशनी की जाएगी।
– सिंधी समाज- पूज्य झूलेलाल सिन्धी धर्मशाला शक्ति नगर सुंदरकांड पाठ व प्रसादी आयोजित की जाएगी।
– ब्राह्मण स्वर्णकार सभा की ओर से सुनारों का बास स्थित मुरली मनोहर मंदिर से मोहनपुरा पुलिया से सुनारों की बगेची सुबह 11 बजे गौरव रैली निकाली जाएगी। बगेची में अयोध्या कार्यक्रम का एलईडी से लाइव प्रसारण, राम दरबार मंदिर में दोपहर 12.20 बजे महाआरती, महाप्रसादी, सुंदरकांड पाठ व शाम को 11000 हजार दीप प्रज्ज्वलन व आतिशबाजी की जाएगी।
– माहेश्वरी समाज- समाज के सभी मंदिरों व भवनों पर लाइटिंग, जालोरी गेट न्याति भवन में हनुमान चालीसा का पाठ व प्रसाद वितरण किया जाएगा।
– सिख समाज- शहर के सभी गुरुद्वारों में रोशनी की जाएगी।
– सिंधी समाज- पूज्य झूलेलाल सिन्धी धर्मशाला शक्ति नगर सुंदरकांड पाठ व प्रसादी आयोजित की जाएगी।
व्यापारी करेंगे पाठ, बनाएंगे श्रीराम की आकृति
– घोड़ा का चौक रावतों का बास सोनी मार्केट में एलइडी टीवी पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रसारण, सुंदरकांड पाठ किया जाएगा।
– नई सड़क व्यापारी संघ की ओर से नई सडक़ पर शाम को भजन संध्या, सुंदरकांड पाठ, दीपोत्सव व सेल्फी पॉइंट्स बनेंगे।
– त्रिपोलिया बाजार व्यापार संघ की ओर से शाम 6 बजे गोङ्क्षरदा बावड़ी पर 251 दीपक से जय श्रीराम की आकृति बनाई जाएगी।
– शनिश्चर जी का थान व्यापारी संघ की तरफ से 3 हजार दीयों से रोशनी की जाएगी तथा सम्पूर्ण शनिश्चर जी थान की हर दुकान के बाहर रोशनी की जाएगी।
– घोड़ा का चौक रावतों का बास सोनी मार्केट में एलइडी टीवी पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रसारण, सुंदरकांड पाठ किया जाएगा।
– नई सड़क व्यापारी संघ की ओर से नई सडक़ पर शाम को भजन संध्या, सुंदरकांड पाठ, दीपोत्सव व सेल्फी पॉइंट्स बनेंगे।
– त्रिपोलिया बाजार व्यापार संघ की ओर से शाम 6 बजे गोङ्क्षरदा बावड़ी पर 251 दीपक से जय श्रीराम की आकृति बनाई जाएगी।
– शनिश्चर जी का थान व्यापारी संघ की तरफ से 3 हजार दीयों से रोशनी की जाएगी तथा सम्पूर्ण शनिश्चर जी थान की हर दुकान के बाहर रोशनी की जाएगी।
भक्तों को होगी वितरण
– विहिप सरदारपुरा प्रखंड की ओर से श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में 5100 लड्डू वितरण।
– सत्संग भवन में भक्तों के लिए हलवा व दाल के पकौड़े की प्रसादी वितरण ।
– भदवासिया नवीन सब्जी मंड़ी प्रांगण में करीब 3 हजार लोगों के प्रसादी की व्यवस्था के साथ करीब 8 हजार प्रसादी के पैकेट वितरण।
– हिन्दू सेवा मण्डल की ओर से 251 किलो बूंदी के लड्डू का प्रसादी वितरण ।
– गोल बिल्डिंग चौराहे पर 5100 लड्डुओं का भोग लगा कर प्रसादी वितरण।
– इसके अलावा सभी मन्दिरों, सामाजिक, व्यापारिक संस्थाओं की ओर से प्रसादी की व्यवस्था की जाएगी।
– शनिश्चर जी का थान व्यापारी संघ की तरफ से मिठाई के 5 हजार पैकेट का वितरण।
– विहिप सरदारपुरा प्रखंड की ओर से श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में 5100 लड्डू वितरण।
– सत्संग भवन में भक्तों के लिए हलवा व दाल के पकौड़े की प्रसादी वितरण ।
– भदवासिया नवीन सब्जी मंड़ी प्रांगण में करीब 3 हजार लोगों के प्रसादी की व्यवस्था के साथ करीब 8 हजार प्रसादी के पैकेट वितरण।
– हिन्दू सेवा मण्डल की ओर से 251 किलो बूंदी के लड्डू का प्रसादी वितरण ।
– गोल बिल्डिंग चौराहे पर 5100 लड्डुओं का भोग लगा कर प्रसादी वितरण।
– इसके अलावा सभी मन्दिरों, सामाजिक, व्यापारिक संस्थाओं की ओर से प्रसादी की व्यवस्था की जाएगी।
– शनिश्चर जी का थान व्यापारी संघ की तरफ से मिठाई के 5 हजार पैकेट का वितरण।
11 हजार दीपों से सजाई जाएगी दीपमालिका
– विश्व हिंदू परिषद की योजना से शहर की 15 से अधिक सेवा बस्तियों सहित 75 स्थानों पर लाइव प्रसारण।
– गोल बिल्डिंग पर रामराज्याभिषेक व शाम को 11 हजार दीपों से दीपमालिका सजाकर लाइट एण्ड साउंड के साथ लेजर शो किया जाएगा। रविवार शाम को हनुमान मंदिर पर सुन्दरकाण्ड पाठ व भजन संध्या हुई।
– भदवासिया नवीन सब्जी मंड़ी प्रांगण में सोमवार को सुबह 4 बजे एक सुप्रभात प्रभु श्रीराम के नाम का आयोजन।
– हिन्दू सेवा मण्डल की ओर से घण्टाघर प्रांगण में शाम को 1111 दीपक से महाआरती।
– भाटी चौराहे पर सुन्दरकाण्ड पाठ, आतिशबाजी व भजन संध्या।
– अग्रसेन प्रतिमा जलजोग चौराहे पर आतिशबाजी ।
– बासनी प्रखंड़ में शोभायात्रा झालामण्ड चौराहे से शुरू होकर यादे धाम पर सम्पन्न होगी।
– नंदनवन, पाल बालाजी, मंडोर व बागर सहित सभी प्रखण्ड़ों में कार्यक्रम होंगे।
– मसूरिया प्रखंड़ में भगवा रैली रामरथ यात्रा।
– सूरसागर प्रखंड़ की ओर से रामद्वारा से पूर्व संध्या पर शोभायात्रा निकाली गई, जो सिरे बाजार होते हुए गाजे-बाजे के साथ पुन: रामद्वारा आकर विसर्जित हुई। प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्षेत्र में 22 जगह लाइव प्रसारण व महाआरती, प्रसादी, सुन्दरकाण्ड़, भजन संध्या आयोजित होगी।
– विश्व हिंदू परिषद की योजना से शहर की 15 से अधिक सेवा बस्तियों सहित 75 स्थानों पर लाइव प्रसारण।
– गोल बिल्डिंग पर रामराज्याभिषेक व शाम को 11 हजार दीपों से दीपमालिका सजाकर लाइट एण्ड साउंड के साथ लेजर शो किया जाएगा। रविवार शाम को हनुमान मंदिर पर सुन्दरकाण्ड पाठ व भजन संध्या हुई।
– भदवासिया नवीन सब्जी मंड़ी प्रांगण में सोमवार को सुबह 4 बजे एक सुप्रभात प्रभु श्रीराम के नाम का आयोजन।
– हिन्दू सेवा मण्डल की ओर से घण्टाघर प्रांगण में शाम को 1111 दीपक से महाआरती।
– भाटी चौराहे पर सुन्दरकाण्ड पाठ, आतिशबाजी व भजन संध्या।
– अग्रसेन प्रतिमा जलजोग चौराहे पर आतिशबाजी ।
– बासनी प्रखंड़ में शोभायात्रा झालामण्ड चौराहे से शुरू होकर यादे धाम पर सम्पन्न होगी।
– नंदनवन, पाल बालाजी, मंडोर व बागर सहित सभी प्रखण्ड़ों में कार्यक्रम होंगे।
– मसूरिया प्रखंड़ में भगवा रैली रामरथ यात्रा।
– सूरसागर प्रखंड़ की ओर से रामद्वारा से पूर्व संध्या पर शोभायात्रा निकाली गई, जो सिरे बाजार होते हुए गाजे-बाजे के साथ पुन: रामद्वारा आकर विसर्जित हुई। प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्षेत्र में 22 जगह लाइव प्रसारण व महाआरती, प्रसादी, सुन्दरकाण्ड़, भजन संध्या आयोजित होगी।
यह भी पढ़ें
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आज, जयपुर के 1500 मंदिर दीपकों से होंगे जगमग, 8000 पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था
– अग्रवाल पंचायत की ओर से बाडिया बालाजी मंदिर, महावीर बगेची पांचवी रोड, मोहनपुरा बगेची व चांदपोल बगेची प्रांगण में सुंदरकांड पाठ व प्रसाद भोग लगाया जाएगा। शाम को दीप उत्सव आयोजित किया जाएगा।
– गीता बाल संस्कार जोधपुर की ओर से लालसागर में बच्चों ने रैली निकाली ।
यह भी पढ़ें