जोधपुर

अब कमाऊ पुत्रों की सुनेगी रोडवेज

चालक-परिचालकों की शिकायतों के निस्तारण के लिए रजिस्टर संधारण किया जाएगा

जोधपुरJul 09, 2020 / 07:52 pm

Om Prakash Tailor

अब कमाऊ पुत्रों की सुनेगी रोडवेज,अब कमाऊ पुत्रों की सुनेगी रोडवेज

जोधपुर. रोडवेज के कमाऊ पुत्र माने जाने वाले चालक-परिचालकों की परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण नहीं होता या यूं कह दिजीए कि स्थानीय डिपो के अधिकारी उनकी परिवेदनाओं को गंभीरता से नहीं लेते। जिसके चलते चालक-परिचालक मानसिक तनाव में रहते है। यह देखते हुए अब प्रदेश की सभी डिपो में चालक-परिचालक परिवेदना रजिस्टर बनाया जाएगा तथा पंजिका का विवरण प्रतिदिन मुख्यालय भेजा जाएगा। जिससे की चालक-परिचालकों की परिवेदना का शीघ्र निस्तारण किया जा सके।
राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नवीन जैन का मानना है कि आगार स्तर से चालक-परिचालक द्वारा दी गई परिवेदनाओं की प्राप्ति उन्हें उपलब्ध नहीं करवाई जाती और ना ही परिवेदनाओं पर कोई कार्रवाई की जा रही हैं। इसको देखते हुए चालक-परिचालकों की परिवेदनाओं के शीघ्र निस्तारण के लिए एक पंजिका चालक-परिचालक परिवेदना पंजिका का संधारण सभी डिपो स्तर पर किया जाएगा। जो कार्यशाला के मुख्य सुरक्षा प्रहरी के पास रहेगी। आगार स्तर पर संधारित की जाने वाली परिवेदना पंजिका की प्रतिदिन कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका के साथ मुख्यालय भेजनी होगी।

अधिकतर चालक-परिचालकों को यह रहती है शिकायत
– आवश्यक कार्य होने पर भी छुट्टी नहीं मिलना।
– समय पर साप्ताहिक अवकाश नहीं मिलना।
– पसंदीदा रूट नहीं दिया जाना।
– मनमर्जी से रूट शेड्यूल बनाने की शिकायतें।

जल्द संधारित करेंगे रजिस्टर
मुख्यालय में मिले निर्देशानुसार डिपो परिसर में जल्द रजिस्टर संधारित करेंगे तथा उसकी रिपोर्ट प्रतिदिन मुख्यालय भी भेजने की व्यवस्था करेंगे।
– बीआर बेड़ा, मुख्य प्रबंधक जोधपुर डिपो

Hindi News / Jodhpur / अब कमाऊ पुत्रों की सुनेगी रोडवेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.