14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAJPUT COMMUNITY: नेग से निकाला नेक रास्ता, बनाया शिक्षा कोष, आज प्रतिभाओं को मिल रहा सम्बल

- समाज आर्थिक रूप से असक्षम प्रतिभाओं की शिक्षा का उठा रहा खर्चा

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Feb 21, 2024

RAJPUT COMMUNITY: नेग से निकाला नेक रास्ता, बनाया शिक्षा कोष, आज प्रतिभाओं को मिल रहा सम्बल

RAJPUT COMMUNITY: नेग से निकाला नेक रास्ता, बनाया शिक्षा कोष, आज प्रतिभाओं को मिल रहा सम्बल


जोधपुर।
शादी-विवाह, जन्मदिन, शादी की सालगिरह व अन्य शुभ मांगलिक अवसरों पर नेग देने की परम्परा एक मिसाल साबित होगी, यह राजपूत समाज में देखा जा सकता है। राजपूत समाज ने शादी-विवाह व मांगलिक अवसरों पर दिए जाने वाले नेग से नेक रास्ता निकाला है। इस नेग की राशि से समाज की आर्थिक रूप से असक्षम प्रतिभाओं को सम्बल मिल रहा है।
राजपूत समाज की आर्थिक रूप से असक्षम प्रतिभाओं की पढ़ाई बाधित नहीं हो, वे आगे बढ़ते रहे और अपना व समाज का नाम रोशन करे, इसलिए राजपूत समाज ने इन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया। समाज में इन शुभ अवसरों पर घर-घर से नेग राशि लेकर, भामाशाहों व समाजसेवियों के सहयोग से वर्ष 2017 में राजपूत शिक्षा कोष का गठन किया गया। आज यह शिक्षा कोष समाज के आर्थिक रूप से असक्षम बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठा रहा है। शिक्षा कोष से अब तक समाज की करीब 150 से अधिक प्रतिभाएं लाभान्वित हो चुकी है।

--
कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों की मदद कर रहे

शिक्षा कोष के तहत कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चों की मदद की जा रही है। इस सहयोग राशि की पात्रता के लिए पहले छात्रों की परीक्षा ली जाती है। जिसमें 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को कक्षा 6 से 12वीं तक की शिक्षा का खर्चा उठाया जाता है। इसमें विद्यार्थी के स्कूल की फीस(जिस स्कूल में वे पढ़ना चाहे), पढ़ाई का खर्चा आदि वहन किया जा रहा है।
---

1 करोड़ से ज्यादा राशि जमा, ब्याज से चल रहा कार्य
कोष में करीब एक करोड़ से अधिक की धनराशि जमा हो चुकी है। इस राशि को बैंक में जमा कराया हुआ है। जिसके ब्याज से जरुरतमंद प्रतिभाओं की मदद की जा रही है। कोष के अध्यक्ष रिटायर्ड आईपीएस बहादुरसिंह राठौड़, महासचिव रिटायर्ड आरपीएस बिशनसिंह सोढ़ा, सह सचिव समाजसेवी श्यामसिंह सजाड़ा सहित समाज के गणमान्य, सेवाभावी व सक्रिय लोग कार्य कर रहे है।

---
नीट-जेईई की तैयारी भी करा रहे
समाज ने राजपूत शिक्षा कोष के अंतर्गत नया प्रयोग करते हुए गत वर्ष जुलाई से प्रतिभा प्रोत्साहन निधि शुरू की है। इसमें नीट, जेईई, आईआईटी प्रवेश परीक्षाओं के लिए बारहवी साइंस के विद्यार्थियों को किसी भी श्रेष्ठ कोचिंग सेंटर-संस्थान में तैयारी करने का खर्चा उठाया जाएगा। वर्तमान में जेईई के 6 व नीट के 5 विद्यार्थियों की तैयारी का खर्चा प्रोत्साहन निधि से किया जा रहा है। आगामी समय में आईएएस, आरएएस मुख्य परीक्षाओं, एनडीए आदि परीक्षाओं की तैयारी करने वाली प्रतिभाओं को भी इस निधि से जोड़ा जाएगा।

--------
सर्व समाज भी यह कार्य करे

शिक्षा कोष के माध्यम से प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। आज के समय में शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है, कोई इससे वंचित नहीं रहे। इसलिए सर्वसमाज को यह पहल करनी चाहिए।
डॉ नारायणसिंह माणकलाव, पद्मभूषण, पूर्व राज्यसभा सांसद व संस्थापक सदस्य

राजपूत शिक्षा कोष