
बालेसर। केंद्रीय रक्षा मंत्री की जनसभा स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जायजा लेते हुए पूर्व मंत्री एवं भाजपा पदाधिकारी
जोधपुर/ बालेसर। नौ साल के मोदी शासन की उपलब्धियों को लेकर भाजपा की बुधवार को शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बालेसर सता में जनसभा होगी। जनसभा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ((Rajnath Singh Balesar Visit)) सहित कई प्रमुख भाजपा नेता संबोधित करेंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री के स्वागत के लिए जगह-जगह पर होर्डिंग एवं भाजपा के झंडे लगाकर बालेसर को सजाया गया है। बालेसर में चारभुजा मन्दिर के सामने रामावि खेल मैदान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 4:55 बजे पहुंचेंगे। जनसभा के लिए विशाल डॉम और विशाल मंच तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें- Good News: आखिरकार हो गई Monsoon की एंट्री, इतने शहरों के लिए मौसम विभाग का Yellow Alert जारी
जनसभा में जोधपुर संसदीय क्षेत्र के जोधपुर शहर, सूरसागर, बिलाड़ा, भोपालगढ़ लूणी, फलोदी, लोहावट, शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जोधपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से सभास्थल पर पहुंचेंगे। जनसभा के लिए एक दर्जन थाना अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर पूर्व सैनिकों के बैठने की अलग से व्यवस्था की गई है। रक्षा मंत्री पूर्व सैनिकों से भी संवाद करेंगे।
यह भी पढ़ें- एक और झटकाः जीरा में फिर से तूफानी तेजी, ड्राईफ्रूट के बराबर हुआ भाव, जानें कीमत
तैयारियों को अंतिम रूप दिया
रक्षा मंत्री ((Rajnath Singh Balesar Visit)) की जनसभा की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस महा निरीक्षक रेंज जोधपुर, जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एवं कई सुरक्षा एजेंसियों के आला अधिकारी बालेसर पहुंचे तथा हेलीपैड एवं जनसभा स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को जांचा गया । वहीं चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इनके अलावा बालेसर शेरगढ़ फलोदी, लोहावट, ओसियां, लूणी, चामू, देचू सहित आसपास के सभी थाना अधिकारियों, पुलिस उप अधीक्षक, एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के बड़े अधिकारी भी तैनात किए गए हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ((Rajnath Singh Balesar Visit)) की जोधपुर जिले में यह सबसे बड़ी जनसभा होगी। जनसभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भीड़ जुटाने के लिए जोधपुर जिले में भाजपा देहात जिलाध्यक्ष मनोहर लाल पालीवाल, विधायक नारायण सिंह देवल, विधायक पब्बाराम विश्नोई, पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़, पूर्व विधायक भैराराम सियोल, भाजपा जिला महामंत्री उत्तर जसवंत सिंह इंदा, भाजपा युवा नेता एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र सिंह इंदा, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष सवाई सिंह इंदा, राणा प्रताप सिंह इंदा, भाजपा युवा नेता दुर्गेश सिंह इंदा , पृथ्वी सिंह इंदा, कुंदन सिंह इंदा सहित कई भाजपा पदाधिकारियों ने गांव-गांव पहुंचकर रक्षा मंत्री की जनसभा में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया है।
Updated on:
28 Jun 2023 05:10 pm
Published on:
28 Jun 2023 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
