scriptलोकसभा चुनाव को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने किया बड़ा खुलासा, इस हॉट सीट से लड़ सकते हैं चुनाव | Rajendra Rathod will contest elections from Rajsamand Lok Sabha seat | Patrika News
जोधपुर

लोकसभा चुनाव को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने किया बड़ा खुलासा, इस हॉट सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

Rajsamand Lok Sabha Seat: राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों में से एक राजसमंद सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने बड़ा खुलासा किया है। राजेंद्र राठौड़ रविवार को निजी कार्यक्रम के चलते जोधपुर पहुंचे। जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में विधानसभा को लेकर भी खुलकर बातचीत की।

जोधपुरFeb 26, 2024 / 10:21 am

Supriya Rani

rajsamand_lok_sabha_1.jpg

Rajsamand Lok Sabha : राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों पर चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए है। इसके साथ ही राजनीतिक दलों के नेताओं ने दावेदारी को लेकर ताल ठोकना शुरू कर दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ रविवार को निजी कार्यक्रम के चलते जोधपुर पहुंचे। जहां राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पहली बार हार का फल चखा है, खट्टा भी है को मीठा भी है। साथ ही उन्होने कहा कि अगर पार्टी लोकसभा चुनाव लड़वाती है तो लडूंगा बाकी मैं कोई दावा नहीं करता।

 

 

 

 

 

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ रविवार को एक निजी कार्यक्रम के लिए जोधपुर पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने पुष्प वाला पहन कर स्वागत किया। राठौड़ ने एक निजी होटल में मीडिया से रूबरू होकर विधानसभा चुनाव में अपनी हार को लेकर कहा कि ‘मैं एक जमीनी कार्यकर्ता हूं। पहली बार हार का फल चखा है, खट्‌टा भी है, मीठा भी है। स्वाद भी है और बेस्वाद भी है।’

 

 

 

 

 

राजेंद्र राठौड़ से पत्रकारों की ओर से राजसमंद सीट पर चुनाव को लेकर जब पूछा गया कि उन्होंने कहा कि ‘अगर पार्टी चुनाव लड़ने को कहेगी तो चुनाव लड़ूंगा। लेकिन इसको लेकर दावा नहीं करता। अगर नेतृत्व बूथ स्तर संभालने को कहेगी तो वह भी करूंगा।’

 

 

 

 

 


राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में चार जिलों की आठ विधानसभा सीट आती है। हाल ही राजस्थान विधानसभा चुनाव में इन आठ सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की। जबकि भाजपा ने राजसमंद जिले में क्लीन स्वीप करते हुए यहां कि सभी चार विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की। वहीं अगर पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें, तो यहां दो बार से लगातार बीजेपी जीतती आ रही है।

 



साल 2019 के चुनाव में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सांसद बनी थीं। साल 2014 में बीजेपी से हरिओम सिंह राठौड़ सांसद बने थे। 2019 में कांग्रेस के गोपाल सिंह शेखावत संसद बने थे। साथ ही पिछले चुनाव के अनुसार यहां करीब 20 लाख मतदाता है।

Hindi News / Jodhpur / लोकसभा चुनाव को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने किया बड़ा खुलासा, इस हॉट सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

ट्रेंडिंग वीडियो