जोधपुर

Good News: राजस्थान को अगले साल मिलेगी एक और सौगात, 500 करोड़ का है ये पूरा प्रोजेक्ट

Rajasthan News: खास बात यह है कि इसी परिसर में नया मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भी बनेगा, जिससे चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार भी होगा।

जोधपुरNov 24, 2024 / 03:11 pm

Anil Prajapat

मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी का निर्माण। फोटो : गौतम उड़ेलिया, ड्रोन सहयोग: संदीप टाक

Jodhpur News: जोधपुर। मेडिकल सुविधाओं का सेंटर अगले चरण में बोरावास होगा। शहर के करीब 25 किमी दूर यहां प्रदेश की दूसरी मेडिकल यूनिवर्सिटी बन रही है। पहले चरण में 100 करोड़ का बजट मिला और 35 प्रतिशत का सिविल वर्क पूरा हो चुका है।
अगले साल यानि 2025 में इसका निर्माण पूरा होगा। खास बात यह है कि इसी परिसर में नया मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भी बनेगा, जिससे चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार भी होगा।

35 प्रतिशत काम हुआ

प्रोजेक्ट इंचार्ज मो. यासीन ने बताया कि अब तक इस प्रोजेक्ट में 35 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है। जमीन की उपलब्धता व अन्य समस्याएं थी। इसे समय पर पूरा करने का प्रयास करेंगे। मार्च तक काम पूरा करने का प्रयास करेंगे। 2025 में हर हाल में यह निर्माण पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

चित्तौड़गढ़ में पूर्व राजपरिवार के उत्तराधिकारी चयन को लेकर विवाद, अब मामला CM भजनलाल तक पहुंचा

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Good News: राजस्थान को अगले साल मिलेगी एक और सौगात, 500 करोड़ का है ये पूरा प्रोजेक्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.