जोधपुर. पश्चिमी विक्षोभ के असर से रविवार को मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में बादलों की घनी आवाजाही के साथ बरसाती मौसम बना रहा। कई स्थानों पर हल्की बारिश से लेकर बौछारें गिरी। जोधपुर में दोपहर बाद तेज बारिश हुई। इससे 7.6 मिलीमीटर पानी बरसा। सर्दी के इस सीजन में यह पहली मावठ है। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी झमाझम बारिश से सड़कों पर पानी का रेला आ गया। मौसम विभाग के अनुसार विक्षोभ का असर सोमवार को खत्म होने से मौसम साफ हो जाएगा। वातावरण में अधिक नमी होने की वजह से सोमवार सुबह कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रह सकता है। मंगलवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से सर्दी के एक बार फिर चमकने की संभावना है। इस पूरे सप्ताह तेज सर्दी रहेगी। फरवरी के तीसरे सप्ताह में तापमान में बढ़ोतरी होगी।
मानसून जैसा मौसम, सावन सी झड़ी
शहर में बीती रात से ही हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। सुबह-सुबह घने बादल छाए रहे। न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री रहा। सुबह सर्दी का असर बिल्कुल नहीं था। दोपहर दो बजे अचानक से काली घटाएं घिर आई और तेज बारिश शुरू हो गई। अचानक से तेज बारिश से सड़कों पर राहगीर और दुपहिया वाहन चालक भीगने लगे। कइयों ने ओट लेकर बरसात से बचने का प्रयास किया। इसके बाद रह रहकर शाम तक बारिश होती रही। दुपहिया वाहन चालक भीगते-भीगते अपने गंतव्य स्थलों पर पहुंचे। बरसात से सड़कों पर पानी इकठ्ठा हो गया। शाम 5.30 बजे तापमान 18.6 डिग्री मापा गया।