अनूठी बारात में न तो महंगी गाड़ियों का लंबा-चौड़ा काफिला था और न ही दिखावे के लिए कोई जतन किए। लेकिन इसके बावजूद भी यह बारात क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही। क्योंकि इस बारात में गाड़ियों के काफिले की जगह किसानों का हमदम कहलाने वाले 51 ट्रैक्टरों का काफिला था और खुद दूल्हा भी ट्रैक्टर पर बैठकर अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचा था।
10 दिन में होनी थी दो शादी, बीच में हुआ ऐसा की मच गई चीख पुकार…पूरे गांव में नहीं जले चूल्हे
ऐसी अनूठी बारात जब भोपालगढ़ बस स्टैंड से गुजरी, तो हर कोई इसे देखने लगा और सभी ने किसान परिवार के दूल्हे की इस बारात की जमकर प्रशंसा भी की। अनूठी बारात को देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के लोग उमड़ पड़े। करीब एक किलोमीटर लंबा ट्रैक्टरों का काफिला जहां से भी गुजरा, तो ग्रामीण, महिलाएं व बच्चे भी इसे देखते रहे। यह अनूठी बारात निकली भोपालगढ़ कस्बे के भनंगों की ढाणी से। अशोक पुत्र सगराम भनंगा की शादी क्षेत्र के ही नाड़सर गांव निवासी रामलाल ग्वाला की पुत्री सुशीला के साथ तय थी। इसको लेकर दूल्हा बने अशोक की बारात नाड़सर के लिए 51 ट्रैक्टर पर रवाना हुई और दूल्हा खुद भी ट्रैक्टर चलाते हुए सबसे आगे रवाना हुआ एवं पीछे 50 ट्रैक्टरों पर करीब 150 बाराती भी शामिल थे। अनूठी बारात को देखने हर कोई सड़क पर रुक गया और दुकानदार भी अपनी-अपनी दुकानों से बाहर आकर इस अनूठी बारात को निहारते नजर आए। वहीं रास्ते में भी जगह-जगह लोग इस बारात को देखने के लिए रुकते रहे। बाद में जब 51 ट्रैक्टरों की यह बारात नाड़सर गांव पहुंची, तो वहां भी लोगों में इस बारात को देखने का क्रेज नजर आया और बारात को देखने लोगों के साथ-साथ महिलाओं व बच्चों की भी भीड़ उमड़ पड़ी।
Viral Video: मंडप में दूल्हे को आया कॉल- तो शादी से किया इनकार, फिर जो लड़की वालों ने किया…
शादी को यादगार बनाने की चाहत हुई पूरी
आजकल हर कोई अपनी शादी को कुछ अलग और खास बनाना चाहता है, ताकि उसकी शादी लोगों को लंबे समय तक याद रहे। ऐसे में मुझे भी विचार आया, कि किसान की पहचान माने जाने वाले ट्रैक्टर से ही बारात ले जाई जाए। इसको लेकर मैंने पिताजी से इच्छा जाहिर की, तो उन्होंने भी हां भर दी। हमारे परिवार व रिश्तेदारों में करीब 10-15 ट्रैक्टर हैं और कुछ ट्रैक्टर ढाणी व रिश्तेदारी के अन्य लोग लेकर आ गए। इस तरह कुल 51 ट्रैक्टर से बारात लेकर गए।
– अशोक भनंगा, दूल्हा