आइजी (रेंज) जोधपुर विकास कुमार ने बताया कि सांचौर निवासी शैतानराम (44) पुत्र मोहनलाल बिश्नोई पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में कांस्टेबल है। एसआइ पेपर लीक में वह किंग पिन माना जा रहा है। एसओजी ने पचास हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। शैतानराम के हैदराबाद में स्टील रैलिंग का काम करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने सादे वस्त्रों में वहां स्टील रैलिंग मजदूर बन तलाश की थी। इसके बाद पुलिस ने करीमनगर में भी स्टील रैलिंग मजदूर बनकर तलाश की, लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका।
सीएसटी, यातायात व डांगियावास थाने में रहा
आरोपी वर्ष 2015 बैच का कांस्टेबल है। वह काफी समय तक क्राइम विशेष टीम सीएसटी में रहा था। पुलिस स्टेशन डांगियावास, पुलिस लाइन के बाद वह ट्रैफिक पुलिस में भी रहा था। तभी एसआइ पेपर लीक प्रकरण में नवचयनित थानेदारों के पकड़े जाने के बाद वह ड्यूटी से बिना बताए गायब हो गया था। यह भी पढ़ें