प्रॉपर्टी पर किया कब्जा
भोपालगढ आसोप रोड निवासी 52 वर्षीय सुषमा देवड़ा पत्नी चेतनराम देवड़ा ने अब्दुल कादिर, कालू खां, बीरबल व रामकिशोर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। तांत्रिक ने बताया था कि विपत्ति का कारण प्रोपर्टी है और इसे बेचने की सलाह दी। चेतनराम का आसोप रोड स्थित मकान कालू ने 13 जुलाई 2023 को अपने नाम करवा लिया, कहा कि गृह क्लेश खत्म हो जाएगा तो वापस ले लेना। जब क्लेश खत्म नहीं हुआ तो कालू खां से बेचाननामा वापस मांगा। इस पर उन दोनों ने चतुराराम की दूसरी संपत्ति एक अन्य मकान में किसी की मौत का डर बताकर 29 नवंबर को अपने नाम करवा ली। दोनों प्रोपर्टी कालू खां ने 24 लाख 91 हजार रुपए में भोपालगढ़ निवासी बीरबल पुत्र हाथीराम जाट व रामकिशोर पुत्र गुमानाराम को बेच दी। 17 मई को यह दोनों चेतनराम का मकान खाली करवाने आए तब परिवार को पता चला।
तीन श्रमिकों को कुचलने वाला ट्रक चालक गिरफ्तार
वहीं दूसरी तरफ राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित जैसलमेर बाइपास पर रविवार सुबह तीन श्रमिकों को कुचलने वाले ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक चालक को शेरगढ़ स्थित सोलंकिया तलां गांव से गिरफ्तार किया गया। आरोपी घटना के बाद ट्रक मौके पर ही छोड़कर भाग गया था। पुलिस ने आरोपी शेरगढ़ स्थित सोलंकिया तलां निवासी रसूल खान पुत्र गफ्फार खान को गिरफ्तार किया। आरोपी चालक ट्रक होटल से लेकर रवाना हुआ, जिसे मिस्त्री के यहां पर ले जाकर खड़ा करना था, लेकिन ट्रक अनियंत्रित हो गया।