CRICKET—राजस्थान का दूसरा अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम तैयार…अब बड़े मैचों का इंतजार, कहां है, पढि़ए पूरी खबर
– 20 करोड़ में बनकर तैयार हुआ- इंटरनेशनल मापदडों पर तैयार किया गया
CRICKET—राजस्थान का दूसरा अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम तैयार…अब बड़े मैचों का इंतजार, कहां है, पढि़ए पूरी खबर
जोधपुर।
प्रदेश के दूसरे क्रिकेट स्टेडियम के रूप में जोधपुर का बरकतुल्लाह खान स्टेडियम दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार हो गया है। करीब 20 करोड़ की लागत से तैयार यह स्टेडियम अन्तरराष्ट्रीय मापदण्डोंं के अनुसार बनाया गया है। स्टेडियम तैयार हो जाने के बाद जोधपुरवासियों को अब यहां राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का इंतजार है। इस स्टेडियम में करीब 40 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है, जो देश में ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बताया जा रहा है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भी जोधपुर से कम दर्शक बैठने की व्यवस्था है। स्टेडियम के तैयार होने के बाद अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन व जोधपुर विकास प्राधिकरण के बीच एमओयू का इंतजार है। एमओयू होने के बाद यहां मैच आयोजन के रास्ता साफ हो जाएगा।
—-
बीसीसीआई कमेटी के अवलोकन के बाद मिलेगी हरी झण्डी
सूत्रों के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की विशेषज्ञ कमेटी आकर स्टेडियम का दौरा करेगी। जब तक बीसीसीआई कमेटी इसके स्तर की जांच नहीं कर लेती तब तक यह तय नहीं हो सकता कि यहां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जा सकेगा या नहीं। उसके बाद ही यहां मैचों के लिए हरी झण्डी मिलेगी। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से इस संबंध में बीसीसीआई को प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
—-
मखमली घास के साथ पवेलियन तैयार
मैदान में मखमली घास के साथ ही दो पवेलियन भी तैयार हो चुके हैं। साथ ही, दर्शकों के लिए रंग-बिरंगी आकर्षक कुर्सियां लगाई जा चुकी है। इसके अलावा, मैदान से संबंधित आवश्यक जरुरतें पूरी कर ली गई है। अब यहां कभी भी आईपीएल या अंतरराष्ट्रीय मैच कराए जा सकते है। यहां नई तकनीक के वर्ल्ड क्लास चेंजिंग रूम, जिम आदि बनाए गए हैं. वहीं लाइव कवरेज के लिए कैमरा स्टैंड भी लगाए गए हैं।
—
रंग लाए वैभव के प्रयास
इस स्टेडियम का निर्माण 1986 में शुरू होकर 1987 में पूरा हुआ था। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने के बाद वैभव गहलोत के स्टेडियम को लेकर प्रयास रंग लाए। वैभव के प्रयासों से इसके पुराने गौरव को फिर से लौटाने की कवायद काफी हद तक मूर्त रूप ले चुकी है।
—-
लीजेंड्स लीग क्रिकेट-2 की मेजबानी करेगा जोधपुर
लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन 2 की घोषणा कर दी गई है। जो जोधपुर सहित देश के 6 शहरों में खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट 17 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक चलेगा।
—
– 20 करोड़ की लागत से तैयार हुआ स्टेडियम
– 62 मीटर लम्बा ग्राउण्ड
– 3 काली व 2 लाल मिट्टी सहित कुल 5 अन्तरराष्ट्रीय पिचों का निर्माण स्टेडियम के मैदान में
– 3 काली व 2 लाल मिट्टी सहित कुल 5 प्रेक्टिस पिचों का निर्माण मैदान के बाहर
– 35वां स्टेडियम देश का, जहां वन-डे मैच खेला गया
– 02 अन्तरराष्ट्रीय वन डे मैच खेले गए
– 2000 में भारत-जिम्बाब्वे के बीच वन डे मैच खेला गया
– 2002 में भारत-वेस्टइंडीज के बीच वन डे मैच खेला गया
———
यह कार्य किए गए
– अंतरराष्ट्रीय स्तर की साज-सज्जा व प्रशासन सुविधाएं
– नॉर्थ ब्लॉक में मीडिया रूम, कॉमेंट्री रूम व ब्रॉडकास्टिंग रूम
– ग्राउंड फ्लोर पर ही डायनिंग एरिया, एंटी डोपिंग रूम, मेडिकल सेंटर व केटरिंग व्यवस्था
– स्टेडियम के साउथ, नॉर्थ व वेस्ट ब्लॉक में नए पवेलियन्स तथा वीआईपी बॉक्सेस
– दर्शकों की सुविधा के लिए करीब 20 हजार आधुनिक कुर्सियां, पीने का पानी, प्रसाधन व अन्य सुविधाओं का प्रावधान
– स्टेडियम में स्थापित फ्लड लाइटों का रखरखाव सुरक्षित किया जाएगा ताकि डे नाइट मैचों का संचालन हो सके
———————
इन मैचों का भी साक्षी बना
– 5 दिवसीय ईरानी ट्रॉफी
– भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एकादश व न्यूजीलैण्ड के बीच तीन दिवसीय मैच
– पदम शास्त्री, सुनिल बेंजामिन व शरद जोशी सहायतार्थ मैच
– भारत व श्रीलंका के बीच वेटरर्न क्रिकेट मैच
—
Hindi News / Jodhpur / CRICKET—राजस्थान का दूसरा अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम तैयार…अब बड़े मैचों का इंतजार, कहां है, पढि़ए पूरी खबर