जोधपुर

दर्दनाकः मां के सामने ही 2 साल के मासूम को कार ने कुचला, देखते ही देखते निकल गई जान

Rajasthan Road Accident दुर्घटना करने वाला चालक ही गंभीर हालत में मासूम को मथुरादास माथुर अस्पताल ले गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जोधपुरFeb 12, 2024 / 10:39 am

Rakesh Mishra

Rajasthan Road Accident सरदारपुरा सी रोड पर मस्जिद के पास खेलते-खेलते दो साल का मासूम बालक सड़क पर पहुंच गया और वहां आई एक कार उसके ऊपर से निकल गई। मासूम को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अस्पताल में तोड़ा दम

एएसआइ बाबूराम ने बताया कि मसूरिया में बावरी कॉलोनी निवासी प्रकाश बावरी की पत्नी कविता दो साल के पुत्र अर्जुन के साथ सरदारपुरा सी रोड पर मस्जिद के पास खड़ी थी। इस दौरान वह खाने के लिए कुछ मांगने लग गई। तभी उसका मासूम पुत्र एकदम सड़क पर चला गया। इतने में वहां एक कार आई और मासूम के ऊपर से निकल गई। उसके चिल्लाने पर मां भागकर पुत्र के पास पहुंची। चालक ने कार रोकी और नीचे उतरा। दुर्घटना करने वाला चालक ही गंभीर हालत में मासूम को मथुरादास माथुर अस्पताल ले गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता प्रकाश भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पिता की ओर से मामला दर्ज कर कार जब्त की। चालक को भी दस्तयाब किया गया।
कार की टक्कर से बाइक पर सवार दो घायल
वहीं दूसरी तरफ जोधपुर-जैसलमेर सड़क मार्ग पर आगोलाई कस्बे के त्रिलोक सर्किल के पास कार की टक्कर से बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। आगोलाई के त्रिलोक सर्किल के पास साइड में खड़ी एक कार को चालक रवाना करके मुख्य सड़क पर चढ़ा रहा था।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर ट्रक से टकराई पिकअप, चालक की दर्दनाक मौत

इस दौरान रामदेवरा से लौट रही एक बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक पर सवार गुजरात के साबरकांठा जिले के भावसर साकोडिया निवासी जगजी पुत्र वकताजी परमार व महेश भाई पुत्र सोम भाई प्रजापति घायल हो गए तथा बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई । ग्रामीणों ने टैक्सी से दोनों घायलों को आगोलाई पीएचसी लाया, जहां पर प्राथमिक उपचार करके दोनों घायलों को एम्बुलेंस से एमडीएम अस्पताल जोधपुर भेजा गया।
यह भी पढ़ें

दिनदहाड़े वारदात : ताले खोलकर शिक्षिका के मकान जेवर व 40 हजार चोरी

Hindi News / Jodhpur / दर्दनाकः मां के सामने ही 2 साल के मासूम को कार ने कुचला, देखते ही देखते निकल गई जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.