यह भी पढ़ें
Heavy Rain Alert: बेहद भारी होगा आज का दिन, मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, इतने जिलों में भारी बरसात का अलर्ट
चामू क्षेत्र की ग्राम पंचायत बन्नो का बास में गुरुवार को दिन भर की गर्मी व उमस के बाद सायं चार बजे मूसलाधार बारिश हुई। जिससे फसलों को जीवनदान मिल गया एवं किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई। साथ ही चामू सहित आसपास क्षेत्र में भी कहीं हल्की तो कहीं ज्यादा बारिश (Rain Alert) हुई। मौसम तंत्र में आए बदलाव से लोहावट कस्बे में गुरुवार दोपहर बाद हुई बारिश से लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली। वही देर शाम तक मौसम भी सुहाना बना रहा। यहां पर सुबह से ही वातावरण में उमस बनी रही। इससे लोगों के हाल-बेहाल रहें। दोपहर बाद मौसम के मिजाज में परिवर्तन आया तथा आसमान में घटाएं छाई नजर आई। इससे लोगों को अच्छी बारिश की उम्मीद जगी। शाम को करीब चार बजे बारिश का दौर प्रारंभ हुआ, जो कि करीब 20 मिनट तक चला। बारिश से सडक़ों पर पानी बहने लगा तथा परनाळे चलने लगी। बारिश से लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली।
यह भी पढ़ें
अब तो सेब से भी महंगा हुआ टमाटर, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
शेरगढ़ में गुरुवार को दिन भर तेज उमस रही तथा बादलों की आवाजाही चलती रही। शाम होते होते करीब 5:30 बजे बूंदाबांदी शुरू हो गई हालांकि जमकर बरसात नहीं हुई जिससे पूरे ग्रामांचल में उमस बढ़ गई जिससे ग्रामीणों की परेशानी भी बढ़ गई। बारिश का दौर रुक रुक कर शाम तक चलता रहा। इस दौरान पूरे कस्बे में कीचड़ व गंदगी फैल गई। ओसियां में तीन दिन तक रही भीषण गर्मी के बाद गुरुवार को क्षेत्र में जमकर बरसात हुई। करीब आधे घंटे तक संपूर्ण उपखंड क्षेत्र में बादल बरसे। इससे अंगारे बरसाती गर्मी से निजात मिली। वहीं मानसून की अच्छी बारिश से किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान आ गई। जानकारी के अनुसार यह बरसात बाजरा, मूंगफली, कपास, मूंग व मोठ सहित फसलों के लिए वरदान साबित होगी। जोरदार हुई बरसात से खेतों में पानी एकत्र हो गया।
जमकर बरसे मेघ बालेसर उपखंड क्षेत्र सहित आस-पास गांवों में गुरुवार शाम को सावन की प्रथम वर्षा कहीं हल्की बूंदाबांदी तो कहीं मूसलाधार के रूम में बरसी। गुरुवार शाम को शुरू हुई बरसात से क्षेत्र के किसानों के चेहरे पर खुशी से आ गई तथा खेतों में खड़ी फसलों को नया जीवनदान मिला वही हल्की बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से राहत मिली। देणोक में बुधवार देर रात से अचानक बदला मौसम का मिजाज गुरूवार दूसरे दिन भी जारी रहा और पूरे दिन उमस भरी गर्मी ने जहां लोगों को परेशान किया और दोपहर बाद शुरू हुई झमाझम बारिश के बाद जहां कुछ देर तक गर्मी से राहत मिली लेकिन बाद में उमस ने ग्रामीण को बहुत परेशान किया।