समय – कच्चा तेल (कीमत डॉलर प्रति बैरल में)
मई 2022 – 115
जून 2022 – 110
सितम्बर 2022 – 76
जनवरी 2023 – 85
मार्च 2023 – 84
जून 2023 – 76
सितम्बर 2023 – 90
दिसम्बर 2023 – 78
फरवरी 2024 – 81 ।
यह भी पढ़ें – Big News : मई-जून में नहीं होंगी शादियां, बसंत पंचमी पर राजस्थान में होंगी 30 हजार शादियां
राजस्थान के लोगों पर पेट्रोल-डीजल को लेकर दोहरी मार पड़ रही है। एक तो केंद्र सरकार दाम नहीं घटा रही है, दूसरी और राज्य सरकार भी अधिक वैट वसूल रही है। वर्तमान में राजस्थान में पेट्रोल पर 31 प्रतिशत और डीजल पर 19.31 प्रतिशत वैट वसूला जा रहा है, जो पड़ोसी राज्यों से अधिक है। गुजरात में डीजल पर 14.90 प्रतिशत, हरियाणा में 15.90 प्रतिशत, पंजाब में 9.9 प्रतिशत और उत्तरप्रदेश में 11 प्रतिशत है। गौरतलब है कि जोधपुर में वर्तमान में पेट्रोल की कीमत 108.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल की 93.56 रुपए प्रति लीटर है जो 22 मई 2022 को तय की गई थी।
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि दोनों ही सरकारें तेल के दाम नहीं घटा रही हैं। सर्वाधिक परेशानी राज्य सरकार की ओर से अत्यधिक लिए जा रहे वैट से हो रही है। इससे प्रदेश के पड़ोसी राज्यों से लगते जिलों में पेट्रोल-डीजल की बिक्री बिल्कुल कम हो गई है।
यह भी पढ़ें – Good News : करौली में आयरन ओर के मिले बड़े डिपोजिट्स, अब रोजगार के खुलेंगे नए अवसर