इस बार ‘महारास’ डांडिया उत्सव डाली बाई चौराहा स्थित शिवगढ़ रिसोर्ट व मैरिज गार्डन में 5 व 6 अक्टूबर को होगा। शाम सात बजे से रात दस बजे तक आयोजित होने वाले दो दिवसीय डांडिया उत्सव में प्रशिक्षणार्थी अपनी प्रशिक्षण कला का बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। 12 दिवसीय गरबा व डांडिया प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थी पारंपरिक गरबा के साथ माॅर्डन गरबा भी सीख रहे हैं।
प्रशिक्षण का समय
दोपहर 3 से 4 बजे तक लेडीज बैच।शाम 4 से 5 बजे तक मिक्स्ड बैच।
शाम 5 से 6 बजे तक लेडीज बैच।
शाम 6 से 7 बजे तक मिक्सड बैच।
प्रशिक्षण स्थल
होली स्पिरिट सीनियर सैकंडरी स्कूल, पावटा बी रोड, जोधपुर।कैंब्रिज पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रन पार्क चौराहा, सरदारपुरा।
इंडिगो पब्लिक स्कूल, 25 सेक्टर के पास गणपति नगर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड।
शिवगढ़ रिसोर्ट, डाली बाई चौराहा।
सहयोगी पार्टनर
शुभम डेवलपर्स, गणेशम प्रोपर्टीज, शिवगढ़ रिसोर्ट, जेठी मीडिया हाउस, संजय स्टूडियो, एवीजी इवेंट्स, श्रीराम सिक्योरिटी, शिवम फैंसी ड्रेसज, अनायरा होम सैलून।यहां करें संपर्क
डांडिया और गरबा महोत्सव से संबंधित जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9413864331 और 9649231666 पर संपर्क कर सकते हैं।आत्मविश्वास बढ़ा है
राजस्थान पत्रिका के 12 दिवसीय गरबा व डांडिया शिविर में गत 5 वर्षों से प्रशिक्षण लेकर लाभान्वित हो रही हूं। प्रशिक्षण स्थल पर जाने से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है।- श्वेता जोशी, कोऑर्डिनेटर, इंडिगो पब्लिक स्कूल
पत्रिका के प्रति व्यक्तिगत जुड़ाव
पत्रिका कई वर्षों से डांडिया प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रहा है। ऐसे आयोजनों से जनमानस में पत्रिका के प्रति व्यक्तिगत जुड़ाव पैदा हुआ है।- अवनीत कौर, कोऑर्डिनेटर, इंडिगो पब्लिक स्कूल
सात साल से कर रहा एंकरिंग
पिछले सात सालों से पत्रिका के गरबा महोत्सव में एंकरिंग करने का अवसर मिला है। इस बार भी महारास डांडिया महोत्सव में प्रशिक्षणार्थियों के साथ गरबा खेलने वाले शहरवासियों के लिए एंकरिंग करने का अवसर पत्रिका ने मुझे दिया है।- संदीप सैन, एंकर
पहली बार एंकरिंग
इस बार पत्रिका की ओर से आयोजित होने वाले महारास डांडिया महोत्सव में पहली बार एंकरिंग करने का अवसर मुझे मिला है। इस आयोजन को लेकर मैं अभी से उत्साहित हूं।- तरूणा अग्रवाल, एंकर
यह भी पढ़ें