राजस्थान पत्रिका जोधपुर संस्करण 42 वाँ स्थापना दिवस
जोधपुर•Dec 15, 2020 / 06:23 pm•
जय कुमार भाटी
राजस्थान पत्रिका जोधपुर संस्करण के 42वें स्थापना दिवस पर आयोजित पत्रिका जोधाणा महोत्सव एक ऐसी यादगार बन गया जो आपके और हमारे जेहन में हमेशा बना रहेगा। चूंकि यह 42वां स्थापना दिवस था तो महोत्सव के आयोजन भी 42 को केन्द्रित रखते हुए किए गए। 7 से 14 दिसम्बर तक हुए पत्रिका जोधाणा महोत्सव में जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम व राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के साथ ही समाज के हर वर्ग का जुडाव पत्रिका के प्रति प्रेम और एक अटूट रिश्ते को साबित कर दिखाया। चूंकी कोरोना का प्रकोप सूर्यनगरी में अपने उफान पर है, ऐसे में कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाना महोत्सव का मुख्य कांसेप्ट रहा और सभी आयोजन सीमित और कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप भी आयोजित किए गए।
महोत्सव की शुरूआत कोरोना जागरूकता साइक्लोथोन के साथ हुई। इसमें शहर के 42 हस्तियों ने जालोरी गेट से नई सडक़ स्थित राजीव गांधी स्क्वायर तक साइकिल चलाकर आम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने मास्क पहनने, और महामारी के प्रति सर्तक रहने का संदेश दिया। राजीव गांधी स्कवायर पर शहर की प्रमुख हस्तियों ने रंगीन गुब्बारे उड़ाकर महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ किया।
महोत्सव के दूसरे दिन मथुरादास माथुर अस्पताल में कोरोना से पीडि़त मरीजों के लिए धर्मगुरूओं के सानिध्य में प्लाज्मा और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाइ व जैन धर्मगुरूओं के सानिध्य में 42 युवाओं ने प्लाज्मा व रक्तदान किया।
महोत्सव के तीसरे दिन शहर के ऐतिहासिक स्थल गिरदीकोट घंटाघर में मास्क वितरण व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जोधपुर नगर निगम आयुक्त रोहिताश तौमर के आतिथ्य में घंटाघर व शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 42 सौ मास्क का वितरण किया गया। महोत्सव के पहले दिन से लेकर महोत्सव के समापन तक लगभग 42 हजार मास्क का वितरण शहर भर में किया गया।
महोत्सव के तहत 10 दिसम्बर को खबर सैनानियों की हौसला अफजाई की गई। शहर के पावटा, नई सडक़, रेलवे स्टेशन, मंडोर, बनाड़, 12वी रोड, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड और बासनी कृषि मंडी सेंटर पर खबर सैनानियों को मास्क वितरित किए गए। साथ ही कोविड के मुश्किल दौर में भी खबर सैनानी जिस प्रकार से खतरा उठाकर आमजन को बाखबर रखते हैं, इसके लिए उनकी हौसला अफजाई भी की गई।
महोत्सव के तहत 11 दिसम्बर की शाम को आयोजित ऑनलाइन ग्लोबल मुशायरा एक यादगार शाम बनकर रह गया। इसमें न सिर्फ देश-प्रदेश के नामचीन शायर-कवियों बल्कि सात समंदर पार बैठे रचनाधर्मियों ने भी शिरकत की। ग्लोबल मुशायरा में हिन्दी, उर्दू व राजस्थानी भाषाओं के रचनाधर्मियों की प्रस्तुति ने इसे अनूठा बना दिया। पत्रिका फेसबुक व टीवी पर इसका लाइव प्रसारण हजारों लोगों ने देखा। पत्रिका टीवी पर भी रविवार रात एक घंटे के विशेष कार्यक्रम में ग्लोबल मुशायरे का प्रसारण किया गया।
महोत्सव के छठे दिन शहर के रेजिडेंसी अस्पताल में बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जनरल मेडीकल, स्त्री रोग, सांस रोग व इएनटी विभाग के चिकित्सकों ने मरीजों को देखा। इस दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए कोरोना जांच की व्यवस्था भी की गई।
महोत्सव के सातवें दिन शास्त्री सर्किल पर लाइव पेंटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न स्कूलों के 42 बच्चों ने लाइव पेंटिंग बनाकर कोरोना जागरूकता का संदेश दिया।
महोत्सव के तहत 14 दिसम्बर सोमवार को शहर के प्रमुख चौराहों, सर्किल पर रंगोली का आयोजन किया गया। शहर के विभिन्न सामाजिक, स्वयंसेवी संस्थाओं, धार्मिक संगठनों के सदस्यों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ शहर के 42 अलग-अलग जगहों पर आकर्षक रंगोली सजाई गई। शहर की विभिन्न कॉलोनियों व बस्तियों में रंगोली के माध्यम से लोगों को कोरोना जागरूकता का संदेश दिया गया।
पत्रिका जोधाणा महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार को कोरोना जागरूकता का संदेश के साथ आठ दिवसीय जोधाणा महोत्सव का समापन हुआ। जिला प्रशासन और राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में ऐतिहासिक स्थल गिरदीकोट घंटाघर चौक में लोक कलाकारों की ओर से प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक शहरवासियों में विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता विषयक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने और बार-बार हाथों को सैनिटाइज करते रहने का संदेश दिया।
Hindi News / Photo Gallery / Jodhpur / Watch- एक ऐसी यादगार बन गया पत्रिका जोधाणा महोत्सव