जोधपुर में कोटा-बारां से सप्लाई
जोधपुर में गेहूं की अधिकांश सप्लाई कोटा, एमपी बॉर्डर क्षेत्र, बारां, बूंदी आदि से होती है। राजस्थान में गेहूं का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र श्रीगंगानगर है, लेकिन जोधपुर में गंगानगर से आटे की सप्लाई होती है।गेहूं के भाव रुपए प्रति क्विंटल में
क्वालिटी- 2 माह पहले- वर्तमान- होलसेल भावअच्छी या उच्च- 3150-3200 3350-3400
मध्यम 2850-2900 3050-3100
निम्न 2600-2650 2800-2850
आटा भी हुआ महंगा (होलसेल भाव)
● 26 किलो आटा की थैली पहले 750 रुपए, अब 820 रुपए यानि 31 रुपए प्रति किलो।● 10 किलो आटा की थैली पहले 325 रुपए, अब 340 रुपए।
● ग्राहक को दस किलो आटा खरीदने पर 15 रुपए व 26 किलो पर 70 रुपए ज्यादा देने पड़ रहे।
- आलोक जैन, गेहूं के होलसेल व्यापारी
- विष्णु डागा, रिटेल व्यापारी