जोधपुर

राजस्थान के इस शहर में आज और कल तैनात होंगे दो-दो हजार पुलिसकर्मी, ड्रोन से नजर, जानिए क्यों

Rajasthan News: पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि ईद मीलादुन्नबी पर जुलूस को लेकर प्रबुद्ध लोगों से वार्ता की गई। आपसी भाईचारा बनाए रखते हुए स्टेडियम से घंटाघर, नई सड़क, रेलवे स्टेशन व ईदगाह तक जुलूस निकालने पर सहमत हुई।

जोधपुरSep 16, 2024 / 09:10 am

Rakesh Mishra

Rajasthan News: पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि ईद मीलादुन्नबी पर जुलूस को लेकर प्रबुद्ध लोगों से वार्ता की गई। आपसी भाईचारा बनाए रखते हुए स्टेडियम से घंटाघर, नई सड़क, रेलवे स्टेशन व ईदगाह तक जुलूस निकालने पर सहमत हुई।
Rajasthan News: पहले दिन सोमवार को ईद मीलादुन्नबी और दूसरे दिन मंगलवार को अनन्त चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। दो दिन में दोनों धार्मिक आयोजन के दौरान दो-दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। ऐहतियात के तौर पर ड्रोन से मकानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की छतों की जांच की गई। वहीं, पुलिस ने जालोरी गेट से रेलवे स्टेशन और ओलम्पिक तिराहे से ईदगाह व जालोरी गेट तक रूट मार्च किया।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि ईद मीलादुन्नबी पर जुलूस को लेकर प्रबुद्ध लोगों से वार्ता की गई। आपसी भाईचारा बनाए रखते हुए स्टेडियम से घंटाघर, नई सड़क, रेलवे स्टेशन व ईदगाह तक जुलूस निकालने पर सहमत हुई। जुलूस के दौरान कमिश्नरेट के दोनों जिलों में कुल दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। अनन्त चतुर्दशी पर भी इतने ही पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

छतों की जांच

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि ईद मीलादुन्नबी जुलूस और अनन्त चतुर्दशी पर कड़े बंदोबस्त रहेंगे। जोधपुर जिले में ईदगाह व जालोरी गेट के आस-पास तीन सौ से अधिक पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त और दो एसीपी सहित थानाधिकारियों व जवानों को लगाया गया है। पुलिस ने जुलूस के रूट वाले स्थानों के आस-पास ड्रोन से मकान व दुकानों की छतों की जांच की। जुलूस से पहले सोमवार सुबह दोबारा छतों की जांच की जाएगी।

जलाशयों पर पुलिस तैनात

अनन्त चतुर्दशी पर विसर्जन के लिए गली-मोहल्लों से निकलने वाली झांकियों के साथ पुलिस तैनात रहेगी। जो झांकियों के जलाशयों तक पहुंचने के दौरान साथ रहेगी। इसके अलावा विसर्जन के दौरान सुरक्षा व हादसों से बचाव के लिए जलाशयों पर भी पुलिस तैनात रहेगी। अनंत चतुर्दशी पर मंगलवार को जालोरी गेट व आस-पास तीन सौ से अधिक पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।

पुलिस का रूट मार्च

सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम छवि शर्मा के नेतृत्व में पुलिस लवाजमे ने शाम को जालोरी गेट से एमजीएच रोड, आरआर तिराहा, रेलवे स्टेशन, ओलम्पिक तिराहा, ईदगाह, गोल बिङ्क्षल्डग से जालोरी गेट तक रूट मार्च किया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: वाहनों के धुएं से बढ़ रही सतही ओजोन, बड़े शहरों में जोधपुर सर्वाधिक प्रदूषित

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान के इस शहर में आज और कल तैनात होंगे दो-दो हजार पुलिसकर्मी, ड्रोन से नजर, जानिए क्यों

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.