scriptRajasthan News: यहां तैयार हो रहा एयरपोर्ट स्टाइल में रोडवेज बस टर्मिनल, सफर से पहले जमकर कीजिए शॉपिंग | Rajasthan News: Super market, play zone, cafeteria to be built at Jodhpur Roadways bus stand | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan News: यहां तैयार हो रहा एयरपोर्ट स्टाइल में रोडवेज बस टर्मिनल, सफर से पहले जमकर कीजिए शॉपिंग

Rajasthan News: बस टर्मिनल के दूसरी मंजिल पर वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए 20 दुकानें, सुपर मार्केट, रेस्टोरेन्ट, प्ले जोन 4231 वर्गमीटर में बनाए जाएंगे

जोधपुरJul 24, 2024 / 10:10 am

Rakesh Mishra

Rajasthan News: जोधपुर के आधुनिक रोडवेज बस टर्मिनल पर यात्रियों को एयरपोर्ट पर मिलने वाली आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए रोडवेज प्रबंधन तैयारी कर रहा है। रोडवेज जोधपुर प्रबंधन कॉमर्शियल गतिविधियां संचालित करेगा। बस टर्मिनल पर यात्रियों को आधुनिक जनसुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
जोधपुर रोडवेज बस टर्मिनल की दूसरी मंजिल पर सुपर मार्केट सहित कई वाणिज्यिक गतिविधियां की जा सकेंगी। इसके लिए रोडवेज प्रबंधन ने टेंडर प्रकिया जारी है। दो अगस्त को प्राप्त निविदाएं खोली जाएंगी। उल्लेखनीय है कि इस प्रकार एयरपोर्ट स्टाइल वाला राजस्थान का यह एकमात्र बस टर्मिनल है। रोडवेज बस टर्मिनल करीब 2889 वर्गमीटर भूमि पर बनाया गया है।

यात्रियों को ये सुविधाएं मिलेंगी

9 बुकिंग काउंटर, एयरकूल वेटिंग हॉल
भूतल पर बोर्डिंग, 21 बस एलाइटिंग वेज, 9 बुकिंग काउण्टर, आरक्षण काउण्टर, एयरकूल वेटिंग हॉल, एटीएम, दुकानें, कियोस्क, शौचालय, पार्सल ऑफिस, औषधालय, पुलिस पोस्ट व वर्टिकल कनेक्टिविटी के लिए 4 लिफ्ट व 5 सीढ़ियों का निर्माण 4035 वर्गमीटर में किया गया है।
20 दुकानें, सुपर मार्केट व रेस्टोरेंट
बस टर्मिनल के दूसरी मंजिल पर वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए 20 दुकानें, सुपर मार्केट, रेस्टोरेन्ट, प्ले जोन 4231 वर्गमीटर में बनाए जाएंगे। इसके लिए टेंडर निकाले जा चुके है। वहीं, तीसरी मंजिल पर 34 डबल बेडरूम का होटल, बैंकिट हॉल, रेस्टोरेन्ट, क्लब एरिया आदि का निर्माण 4272 वर्गमीटर में प्रस्तावित है।
एक साथ खड़ी हो रही 21 बसें
वर्तमान में बस टर्मिनल के प्लेटफार्म पर एक साथ 21 बसें खड़ी हो रही हैं। इससे यात्रियों को बसें अधिक मिल रही हैं, बसों के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ रहा है।
पहली मंजिल पर चल रहा रोडवेज ऑफिस
पहली मंजिल पर रोडवेज कार्यालय, पुरुष व महिला शयन गृह, जलपान गृह, केयर टेकर रूम, शौचालय व पेयजल सुविधा 4231 वर्गमीटर पर बनाए गए हैं।

Jodhpur News
यह भी पढ़ें

यात्रियों को मिलेगी राहत, बंद रूटों पर दौड़ेगी 40 बसें

Hindi News/ Jodhpur / Rajasthan News: यहां तैयार हो रहा एयरपोर्ट स्टाइल में रोडवेज बस टर्मिनल, सफर से पहले जमकर कीजिए शॉपिंग

ट्रेंडिंग वीडियो