जोधपुर

Jigra Movie: आलिया भट्ट को राहत, विवादों में फंसी मूवी ‘जिगरा’ की रिलीज पर रोक के आदेश पर स्थगन

Jigra Movie: अंतरिम उपाय के रूप में कोर्ट ने वाणिज्यिक न्यायालय संख्या 1 के आदेश के प्रभाव और संचालन को अगली तारीख तक स्थगित कर दिया है।

जोधपुरOct 11, 2024 / 10:03 am

Rakesh Mishra

Alia Bhatt Jigra Movie: राजस्थान हाईकोर्ट ने वाणिज्यिक न्यायालय संख्या 1 जोधपुर के उस आदेश के प्रभाव व क्रियान्वयन पर रोक लगा दी है, जिसमें फिल्म जिगरा की रिलीज पर अस्थायी निषेधाज्ञा जारी की गई थी। न्यायाधीश डॉ पुष्पेन्द्र सिंह भाटी व न्यायाधीश मुन्नुरी लक्ष्मण की खंडपीठ में अपीलार्थी धर्मा प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने वाणिज्यिक न्यायालय संख्या 1, जोधपुर के 8 अक्टूबर के आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें फिल्म जिगरा की रिलीज पर अस्थायी निषेधाज्ञा जारी की गई थी, जबकि स्थायी निषेधाज्ञा के आवेदन पर 14 अक्टूबर को विचार किया जाना है।
ऐसा दावा किया गया कि फिल्म के निर्माण के समय अपीलार्थी ने ट्रेडमार्क पंजीकरण प्राप्त किया था और जिगरा के नाम से पंजीकरण प्रमाणपत्र भी प्राप्त किया था, जबकि प्रतिवादी का दावा था कि यह उसके अधिकारों को प्रभावित करने वाला ट्रेडमार्क उल्लंघन है। फिल्म की रिलीज की तारीख 11 अक्टूबर है। याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विकास बालिया और अधिवक्ता अभिलाषा बोड़ा ने कहा कि अपीलार्थी फिल्म का नाम देकर ट्रेडमार्क अधिनियम के तहत उल्लंघन करने के लिए वस्तुओं या सेवाओं में कोई व्यापार नहीं कर रहा है।
खंडपीठ ने कहा कि अपूरणीय हानि और सुविधा के संतुलन के तीन मानकों को ध्यान में रखते हुए प्रथम दृष्टया फिल्म का नाम वस्तुओं और सेवाओं के ट्रेडमार्क अधिकारों का उल्लंघन नहीं करेगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि यदि कोई भी प्रकार का उल्लंघन किया जाता है, तो क्षति या मौद्रिक मुआवजे के रूप में उचित उपचार दिया जा सकता है, लेकिन इसके लिए अपीलार्थी को फिल्म की रिलीज न होने के कारण वित्तीय हानि नहीं पहुंचाई जा सकती है। अंतरिम उपाय के रूप में कोर्ट ने वाणिज्यिक न्यायालय संख्या 1 के आदेश के प्रभाव और संचालन को अगली तारीख तक स्थगित कर दिया है।
यह भी पढ़ें

RSSB: राजस्थान में सरकारी भर्ती परीक्षाओं को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड का फैसला, अब बड़े एक्शन की तैयारी

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Jigra Movie: आलिया भट्ट को राहत, विवादों में फंसी मूवी ‘जिगरा’ की रिलीज पर रोक के आदेश पर स्थगन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.