अपने पिछले दौरे पर मोदी ने सियासी बाण चलाने के साथ ही प्रदेश को कई सौगातें दी थीं और विकास की तस्वीर भी खींची थी। जिन बातों का जिक्र हुआ उनमें से कई काम शुरू हो चुके हैं। अब रविवार को आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जोधपुर और मारवाड़ की उम्मीदें और भी बढ़ जाती हैं। इससे पहले पीएम मोदी की जितनी भी सभाएं हुई हैं, वे रावण का चबूतरा मैदान यानि रामलीला मैदान में हुईं। पिछली सभा में उन्होंने 38 मिनट तक जनता को संबोधित किया था।
मुख्य पाली रोड से नहीं जाएंगे मोदी
प्रधानमंत्री मोदी का विशेष विमान एयर फोर्स स्टेशन पर लैंड करेगा और वहां से मुख्य पाली रोड नहीं होकर वैकल्पिक रोड से हाई कोर्ट परिसर पहुंचेंगे। वे एयरफोर्स स्टेशन से सीधे ज्यूडिशल एकेडमी होते हुए गुड़ा रोड से हाईकोर्ट परिसर पहुंचेंगे। इसी रोड पर पुलिस और एसपीजी की ट्रायल भी शनिवार को की जाएगी। हाईकोर्ट के आसपास मुख्य संपर्क सड़कों का डामरीकरण कर झाड़ियों को साफ किया गया है। झालामंड में क्षतिग्रस्त सड़क और ट्रंक लाइन को ठीक कर दिया है।ये कहा था मोदी ने
- पर्यटन में अग्रणी बनाना: मोदी ने राजस्थान में सरकार आते ही पर्यटन में अग्रणी बनाने की बात कही थी। केन्द्र में संस्कृति और पर्यटन मंत्री का जिम्मा जोधपुर के सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत को सौंपा है।
- पेपर लीक माफिया पर शिकंजा : जोधपुर में ही मोदी ने पेपर लीक माफिया पर कार्रवाई के संकेत दिए थे। राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही पेपर लीक माफिया पर भी सख्ती से काम शुरू किया गया है।
- एम्स में ट्रोमा सेंटर : एम्स जोधपुर में नए ट्रोमा सेंटर का शिलान्यास किया था। इसका काम तेज गति से चल रहा है। जो जल्द ही पूरा होगा। एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का भी काम चल रहा है।