इससे पहले वर्ष 2007 में जसवंतसागर बांध ओवरफ्लो हुआ था। तब पाल का एक हिस्सा टूट गया था। उसकी मरम्मत करवाने के बाद इस बार बांध के पानी का गेज शुक्रवार शाम 26.50 फीट तक पहली बार पहुंचा है। अब रपट से किसी भी क्षण चादर चल सकती है।
पाट लगाने को लेकर विवाद
रपट पर सिंचाई विभाग ने शीशम के पाट लगवाना शुरू कर दिया। भावी गांव के सरपंच सुराराम सीरवी के नेतृत्व में किसानों इसका विरोध किया। किसान उपखंड कार्यालय पहुंच गए। पाट लगाए जाने की सूचना उपखंड अधिकारी को मिली तो उन्होंने तत्काल जिला कलक्टर को जानकारी दी। कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता को फटकार लगाकर बांध की रपट पर पाट नहीं लगाने के निर्देश दिए और लगाए गए पाट हटवा दिए। जसवंतसागर बांध अपनी पूरी क्षमता के अनुरूप भर गया है। पानी का गेज 26.50 फीट तक पहुंचने के बाद एक हिस्से से पानी निकलने लगा। उसी से प्रफुल्लित ग्रामीणों ने नाच-गा कर खुशी मनाई।
- मृदुला शेखावत, एसडीएम, बिलाड़ा
यह भी पढ़ें