जोधपुर

Rajnath Singh in Jodhpur: डिफेंस एक्सपो में हिस्सा लेने जोधपुर आएंगे रक्षा मंत्री, ये रहेगा मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

Tarang Shakti 2024 : तरंगशक्ति युद्धाभ्यास – देश के तीनों सेनाओं के प्रमुख और विदेशी एयरफोर्स के चीफ के भी आने की उम्मीद

जोधपुरSep 11, 2024 / 08:05 am

Rakesh Mishra

Rajnath Singh in Jodhpur: जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर चल रहे मल्टी लेटरल युद्धाभ्यास तरंगशक्ति का अवलोकन करने गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जोधपुर आएंगे। उनके साथ वायु सेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के अलावा थल सेनाध्यक्ष और नौसेना अध्यक्ष के भी जोधपुर आने की संभावना है।

राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन

युद्धाभ्यास में शामिल अन्य देशों अमरीका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, ग्रीस, श्रीलंका, यूएई और सिंगापुर की एयरफोर्स के चीफ के भी आने की उम्मीद है। गुरुवार को एयरफोर्स स्टेशन पर डिफेंस एक्सपो लगाया जाएगा, जिसका उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 12 सितंबर को सुबह 11.10 बजे वायुयान से दिल्ली से जोधपुर आएंगे। रक्षा मंत्री सुबह 10 बजे पालम एयरपोर्ट, दिल्ली से वायुयान से रवाना होकर 11.10 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर सुबह 11.15 से दोपहर 1.15 बजे तक वायुसेना के युद्ध अभ्यास कार्यक्रम में शरीक होंगे और अभ्यास का अवलोकन करेंगे। रक्षामंत्री दोपहर 2.30 एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और एयरपोर्ट से दोपहर 2.50 बजे वायुयान से प्रस्थान करेंगे।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज आएंगे जोधपुर

वहीं शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग मंत्री मदन दिलावर बुधवार को जोधपुर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मदन दिलावर बुधवार सुबह 11.30 बजे जोधपुर विकास प्राधिकरण सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा शाम 6 बजे वे कोटा के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह भी पढ़ें

Tarang Shakti 2024 : तीनों सेनाओं के वाइस चीफ पहली बार स्वदेशी तेजस में एक साथ उड़े

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Rajnath Singh in Jodhpur: डिफेंस एक्सपो में हिस्सा लेने जोधपुर आएंगे रक्षा मंत्री, ये रहेगा मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.