जोधपुर

Rajasthan News : अब आपकी बेटी को भी मिल सकते हैं 51 हजार रुपए, ये है आवेदन की लास्ट डेट

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार इस पुरस्कार योजना में वे छात्राएं पात्र हैं, जो अपने माता-पिता की एक मात्र संतान है या केवल दो पुत्रियां हैं।

जोधपुरFeb 24, 2024 / 09:53 am

Rakesh Mishra

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और उन्हें आर्थिक सहयोग के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने होनहार बेटियों को 11 से 51 हजार रुपए तक पुरस्कार देगा। व्याख्याता विमला जाखड़ ने बताया कि बोर्ड की वर्ष 2023 में आयोजित परीक्षा की ऐसी सभी प्रतिभाशाली बालिकाएं, जिन्होंने राज्य स्तर और जिला स्तर पर निश्चित स्थान तक निर्धारित कटऑफ अंक या अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसमें जो अपने परिवार की एक मात्र संतान हैं या परिवार में दो संतान हैं और दोनों ही पुत्रियां हैं या तीन पुत्रियां हैं, जिनमें से एक पुत्री के बाद दो जुड़वां पुत्रियां हैं, वे पुरस्कार के लिए आवेदन की पात्र हैं। सीबीईओ अलपुराम टाक ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च है। योजना के तहत महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देने के लिए एकल-द्विपुत्री योजना में बोर्ड ने इस वर्ष पात्र बालिकाओं से ऑफ लाइन आवेदन मांगे हैं। इसके लिए बोर्ड ने राज्य व जिलेवार कट ऑफ अंक की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
जुड़वा बेटियां एक इकाई मानी जाएगी
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार इस पुरस्कार योजना में वे छात्राएं पात्र हैं, जो अपने माता-पिता की एक मात्र संतान है या केवल दो पुत्रियां हैं। या माता-पिता की तीन बेटियां हैं, जिसमें एक बेटी के बाद दो जुड़वा बेटियां हों। दो जुड़वा बेटियों को एक इकाई माना जाएगा। आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज: बालिकाओं की ओर से भरा गया मूल आवेदन पत्र के साथ माता-पिता का संतान संबंधी शपथ पत्र 50 रुपए के स्टांप पेपर पर चाहिए। इसी प्रकार संस्था प्रधान या जनप्रतिनिधि का अनुशंसा पत्र, परिवार राशन कार्ड की सत्यापितफोटो प्रति, बैंक पास बुक-चैक बुककी फोटो प्रति, आधार कार्ड/पहचानपत्र तथा बोर्ड परीक्षा की अंकतालिका की सत्यापित प्रति चाहिए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में हो रहा MP CM मोहन यादव के पुत्र का विवाह, ऐसी टॉप खबरें सिर्फ एक क्लिक में यहां पढ़ें

ऐसे मिलेगा लाभ
योजना में उन बालिकाओं को लाभ मिलेगा, जो अपने परिवार में एकल या द्विपुत्री संतान है। साथ ही बालिकाओं ने निर्धारित कट ऑफ तथा उससे अधिकअंक 10वीं या 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में प्राप्त किए हैं। प्रक्रिया आवेदन-पत्र का प्रारूप, शपथ-पत्र का प्रारूप एवं आवश्यक निर्देश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की वेबसाइट से डाउनलोड कर प्राप्त किए जा सकते हैं। पुरस्कार राशि का भुगतान छात्राओं के स्वयं के बैंक खातों में ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

भ्रष्टाचार पर जलदाय मंत्री का बड़ा बयान, आटे में नमक चलता है, यह सिस्टम है

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan News : अब आपकी बेटी को भी मिल सकते हैं 51 हजार रुपए, ये है आवेदन की लास्ट डेट

लेटेस्ट जोधपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.