माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार इस पुरस्कार योजना में वे छात्राएं पात्र हैं, जो अपने माता-पिता की एक मात्र संतान है या केवल दो पुत्रियां हैं। या माता-पिता की तीन बेटियां हैं, जिसमें एक बेटी के बाद दो जुड़वा बेटियां हों। दो जुड़वा बेटियों को एक इकाई माना जाएगा। आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज: बालिकाओं की ओर से भरा गया मूल आवेदन पत्र के साथ माता-पिता का संतान संबंधी शपथ पत्र 50 रुपए के स्टांप पेपर पर चाहिए। इसी प्रकार संस्था प्रधान या जनप्रतिनिधि का अनुशंसा पत्र, परिवार राशन कार्ड की सत्यापितफोटो प्रति, बैंक पास बुक-चैक बुककी फोटो प्रति, आधार कार्ड/पहचानपत्र तथा बोर्ड परीक्षा की अंकतालिका की सत्यापित प्रति चाहिए।
राजस्थान में हो रहा MP CM मोहन यादव के पुत्र का विवाह, ऐसी टॉप खबरें सिर्फ एक क्लिक में यहां पढ़ें
ऐसे मिलेगा लाभयोजना में उन बालिकाओं को लाभ मिलेगा, जो अपने परिवार में एकल या द्विपुत्री संतान है। साथ ही बालिकाओं ने निर्धारित कट ऑफ तथा उससे अधिकअंक 10वीं या 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में प्राप्त किए हैं। प्रक्रिया आवेदन-पत्र का प्रारूप, शपथ-पत्र का प्रारूप एवं आवश्यक निर्देश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की वेबसाइट से डाउनलोड कर प्राप्त किए जा सकते हैं। पुरस्कार राशि का भुगतान छात्राओं के स्वयं के बैंक खातों में ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा।