3000 एथलीट्स ने लिया भाग
इस विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में 30 देशों से करीब 3000 एथलीट्स ने भाग लिया। जोधपुर रातानाडा क्षेत्र में पले-बढ़े अंकुर का जन्म 24 सितंबर 1980 को हुआ। पिता रमेश चंद्र जैन जोधपुर में एक जाने माने पब्लिशर थे। अंकुर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जोधपुर में ही की। उसके बाद जेएनवीयू से बीकॉम ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की। ग्रेजुएशन के दौरान ही अंकुर ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई शुरू कर दी और मात्र 23 साल की उम्र में ही चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गए। इसी दौरान अंकुर ने देश की विख्यात कंपनीज इएंडवाई और केपीएमजी में करीब 15 वर्ष तक काम किया। पिछले 10 वर्ष से वे गुड़गांव में अपनी लीगल फर्म का काम देख रहे हैं और कई देशों में ऑफिस स्थापित कर चुके हैं।