जोधपुर

Rajasthan: ई-सेवा शुरू करने वाला देश का पहला कोर्ट बना ‘राजस्थान हाईकोर्ट’, PM मोदी ने खुद की लॉचिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना के प्लेटिनम जुबली वर्ष समापन समारोह में शिरकत की।

जोधपुरAug 26, 2024 / 09:33 am

Lokendra Sainger

राजस्थान के जोधपुर में पीएम मोदी ने रविवार को हाईकोर्ट परिसर स्थित म्यूजियम का उद्घाटन किया और ई-समन वारंट के लिए ई सेवा त्वरित ऐप लॉन्च किया। ऐसा ऐप शुरू करने वाला, राजस्थान हाईकोर्ट देश का पहला कोर्ट बन गया है। इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली वर्ष पर जारी टिकट का विमोचन करते हुए पीएम को भेंट किया। मोदी ने स्मारिका का विमोचन किया। इससे पहले मोदी ने भाषण की शुरुआत में ही मौसम के कारण 10 मिनट देरी से पहुंचने के लिए क्षमा मांगी।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले कोर्ट के साथ चक्कर शब्द चिपक सा गया था और चक्कर भी ऐसा होता था कि एक बार फंस गए तो कब निकलेंगे पता नहीं। अब स्थिति में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना पूरा करने के लिए सहज और सरल तरीके से न्याय उपलब्ध कराने की गारंटी जरूरी है। इसके लिए ईज ऑफ डुईंग की तरह ईज ऑफ जस्टिस को बढ़ावा देना होगा।
यह भी पढ़ें

Holiday: 27 अगस्त को आधे दिन की छुट्टी घोषित, सरकार ने जारी किए आदेश

क्षेत्रीय भाषाओं में मिल रहे फैसले

समारोह में केंद्रीय विधि राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सुप्रीम कोर्ट के क्षेत्रीय भाषाओं में निर्णयों को उपलब्ध करवाने के नवाचार की सराहना की। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजीव खन्ना ने शासन और सुशासन के बीच अंतर समझाया। वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट उन न्यायालयों में शामिल रहा जिसने आपातकाल में लोगों का साथ दिया। आरंभ में राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव ने स्वागत उद्बोधन दिया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन 3 जिलों में होगी भारी बारिश! IMD ने Red अलर्ट किया जारी

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan: ई-सेवा शुरू करने वाला देश का पहला कोर्ट बना ‘राजस्थान हाईकोर्ट’, PM मोदी ने खुद की लॉचिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.