सब स्टेशन भी प्रस्तावित
योजना अवधि में योजना का लाभ उठाने वाले कृषि उपभोक्ताओं के लिए आवश्यक होने पर ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि को नई 11 केवी लाइन एवं सब स्टेशन का खर्चा निगम की ओर से वहन किया जाएगा। ऐसे में कृषक जो इस कुएं पर दूसरी मोटर लगाकर भार वृद्धि करते हैं अथवा दूसरे कुएं पर जो इस खसरा, खेत परिसर, मरब्बा में हो दूसरी मोटर चलाने के लिए भार बढ़ाते हैं तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। पूर्व में दो मोटर स्वीकृत है एवं कृषक उन्हें भार में वृद्धि करना चाहता है तो वह योजना का लाभ ले सकता है।
योजना की अवधि 31 दिसंबर तक
अधिकारियों ने बताया कि ‘स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना’ लागू होने के दौरान यदि किसी उपभोक्ता की बढ़े हुए भार की वीसीआर भरी जा चुकी हैं। तो वह भी योजना के प्रावधानों के अनुसार नियमित की जाएगी। वहीं, स्वैच्छिक भार वृद्धि योजना की समाप्ति 31 दिसंबर 2024 के बाद भार सत्यापन के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।