जिला प्रशासन तथा पर्यटन विभाग के तत्वावधान में 73 वें राजस्थान दिवस के अवसर पर सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय मिनी ऑडिटोरियम गैलेरी सूचना केन्द्र में राजस्थान दिवस पर प्रदर्शनी लगाई गई। महापौर उत्तर कुन्ती परिहार ने एक दिवसीय इस प्रदर्शनी का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता भी उपस्थित थे। प्रदर्शनी में एडीएम सिटी रामचन्द्र गरवा, पर्यटन विभाग की उप निदेशक डा सरिता फिडोदा व अन्य मौजूद रहे।
मैराथन दौड और रंगोली-मांडणा में दिखाया उत्साह
मैराथन दौड और रंगोली-मांडणा में दिखाया उत्साह
कलक्ट्रेट प्रांगण से उम्मेद राजकीय स्टेडियम तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इस दौड़ को एडीएम सिटी प्रथम रामचन्द्र गरवा ने कलक्ट्रेट प्रांगण से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अमृतलाल़, पर्यटन विभाग की उप निदेशक डा सरिता फिडोदा, प्रेमसिंह भाटी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के खेल अधिकारी शरद टाक सहित खेल प्रशिक्षकों ने मैराथन दौड़ का संचालन किया। मैराथन दौड मे उत्साहपूर्वक खिलाड़ियों, महाविद्यालयों एवं स्कूल के बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।