bell-icon-header
जोधपुर

Rajasthan Dam: 17 साल बाद छलकेगा राजस्थान का ये बड़ा बांध, आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी; प्रशासन ने कसी कमर

Jaswant Sagar Dam : अब मात्र डेढ़ फीट पानी की आवक होते ही बांध पर चादर चलने की स्थिति में 15 से अधिक गांवों में हाई अलर्ट जारी किया हैं।

जोधपुरSep 12, 2024 / 12:44 pm

Alfiya Khan

file photo

Jaswant Sagar Dam: बिलाड़ाजोधपुर जिले का सबसे बड़ा बांध जसवंत सागर बांध 17 साल बाद छलकने के कगार पर है। बुधवार शाम तक बांध भराव का गेज 25 फीट से ऊपर पहुंच चुका है। अब मात्र डेढ़ फीट पानी की आवक होते ही बांध पर चादर चलने की स्थिति में कैचमेंट क्षेत्र के लूणी नदी के आसपास के 15 से अधिक गांव प्रभावित होने की आशंका देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया है।
सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने एसडीएम से ग्राम जसवंतपुरा, पिचियाक, बिलाड़ा चक तीन, झुरली, बड़ी खुर्द, रामनगर, भावी, मालकोसनी, बाला, लांबा, कानावासिया, ओलवी, होलपुरा, पड़ासला आदि गांवों के लिए हाई अलर्ट जारी करने को कहा है। कलक्टर ने चादर चलने के बाद बिलाड़ा क्षेत्र के अधिकारियों को मुख्यालय नहीं छोडने और अपने क्षेत्र में जल भराव की स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए है। 2007 में बांध का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।
यह भी पढ़ें

बॉर्डर के पास स्कूल भवन को तरसते छात्र, छप्पर के नीचे पढ़ाई करने को हैं मजबूर; कब जागेगा प्रशासन?

जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने जसवंत सागर बांध के भराव को लेकर समीक्षा की। उन्होंने जसवंत सागर पर चादर चलने की स्थिति में प्रभावित गांवों में चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। जल संसाधन विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बांध एवं अन्य एनिकट तालाबों पर नजर बनाए रखने के लिए चार कनिष्ठ अभियंताओं को नियुक्त किया है।

सभी तैयारियां पूरी

जिला स्तर पर सभी तैयारियां पूरी है। प्राथमिक तौर पर वहां पर सिंचाई विभाग की टीम भेजी गई है।वहां जैसी भी आवश्यकता होगी, इंतजाम कर दिए जाएंगे। – गौरव अग्रवाल, कलक्टर, जोधपुर

गांवों के लोगों को सावचेत

जसवंत सागर बांध से चादर चलने के बाद लूनी नदी का प्रवाह लूनी से बालोतरा की ओर बढ़ेगा। डूब क्षेत्र के 10-12 गांवों के लोगों को सावचेत रहने को कहा गया है। – मृदुला शेखावत, एसडीएम बिलाड़ा
यह भी पढ़ें

भारी बारिश के बीच बड़ी खबर, इस बार राजस्थान से कब विदाई लेगा मानसून, जान लीजिए

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan Dam: 17 साल बाद छलकेगा राजस्थान का ये बड़ा बांध, आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी; प्रशासन ने कसी कमर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.