पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में पुलिस ने एक बार फिर 24 घंटे की सघन नाकाबंदी कर 3878 वाहनों की जांच की और 580 वाहनों के चालान बनाए। इस दौरान सात जनों के पर्चा बी भरे गए।
पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह के निर्देश पर प्रत्येक थाना क्षेत्रों में 5 जुलाई शाम 7 से छह जुलाई शाम सात बजे तक 24 घंटे की नाकाबंदी की गई। इस दौरान अवैध हथियार जब्त करने के निर्देश दिए गए। सहायक पुलिस आयुक्त के निर्देशन में चार-चार घंटे की छह पारियों में थानाधिकारी से हेड कांस्टेबल तक की ड्यूटी लगाई गई। प्रत्येक थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी पॉइंट चिह्नित कर वाहनों की सख्ती से जांच की गई। इस दौरान 3878 वाहनों की जांच कर एमवी एक्ट में 588 वाहन चालकों के चालान बनाए गए। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जबकि बाहरी व्यक्तियों की जांच के सबंध में पर्चा बी भरा गया।