भाजपा ने इन तीनों को सौंपी इन 3 जिलों की कमान
राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जोधपुर के अतिरिक्त कोटा, बाड़मेर व नागौर के जिलाध्यक्ष भी बनाए। कोटा से राकेश जैन, बाड़मेर में अनंतराम बिश्नोई व रामधन पोटलिया को नागौर का जिलाध्यक्ष बनाया है।इससे पूर्व 5 जिला अध्यक्षों के नाम किए थे घोषित
भारतीय जनता पार्टी ने जिला अध्यक्षों की घोषणा शुरू कर दी है। शनिवार को भाजपा ने पांच जिला संगठनों में अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली थी। सबसे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर में जिला अध्यक्ष घोषित किया गया। यहां पार्टी ने शिवानी दायमा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना। अलवर दक्षिण से अशोक गुप्ता और उत्तर से महासिंह को पार्टी का जिलाध्यक्ष चुना गया। अजमेर शहर में वर्तमान जिला अध्यक्ष रमेश सोनी को दोबारा मौका मिला है। वे कुछ समय पहले ही जिला अध्यक्ष मनोनीत हुए थे। अजमेर देहात का जीत मल प्रजापत को जिला अध्यक्ष चुना गया है। यह भी पढ़ें
खाद्य सुरक्षा योजना में आज से जुड़ेंगे नाम, पोर्टल खुलने से जनता को राहत, जानें शर्त
अगले तीन दिन में सभी जिला अध्यक्षों के नाम घोषित करने का दावा
भाजपा जिला अध्यक्षों के नाम एक साथ घोषित करने की जगह हर जिले में अलग-अलग सर्व सम्मति से नाम घोषित करने की योजना पर काम कर रही है। इसमें पार्टी के बड़े नेताओं को अलग-अलग जिले की जिम्मेदारी दी गई है। अगले तीन दिन में सभी जिला अध्यक्षों के नाम घोषित होने का दावा पार्टी की तरफ से किया जा रहा है। यह भी पढ़ें