दईकड़ा गांव के पास हादसा
इस दौरान दईकड़ा गांव के पास बस का टायर फट गया। टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर बस को संभाल नहीं पाया और वह पलट गई। हादसे से यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस पलटने से यात्री एक दूसरे के ऊपर गिर गए। इस हादसे में अभी तक 6-7 महिलाओं सहित 14 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आम जनता ने घायलों को निकालकर निजी वाहनों से जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल की आपातकालीन इकाई में पहुंचाया।
मछलियों को डालते नाबालिग जलाशय में गिरा
वहीं मण्डोर उद्यान स्थित प्राचीन जलाशय नागादड़ी में मंगलवार शाम मछलियों को आटा डालने के दौरान एक नाबालिग पानी में गिर गया। आस-पास मौजूद लोगों ने देखा तो परिजन को सूचना दी। गोताखोरों ने साढ़े तीन घंटे तक तलाश की, लेकिन अंधेरा होने से नाबालिग नहीं मिला। पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस, मालवीय बंधु गोताखोर भरत मालवीय व भरत चौधरी मौके पर पहुंचे। रात करीब साढ़े आठ बजे तक जलाशय में बालक की तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं लग पाया। अंधेरा होने से तलाश में परेशानी होने पर राहत कार्य रोक दिया गया।