ओसियां. कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है। इससे किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही है। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली। यहा ंशनिवार सुबह से शाम तक बादल छाए रहे एवं शाम को जमकर बारिश हुई। निसं
लोहावट. लंबे इंतजार के बाद इन्द्रदेव की मेहरबानी से लोहावट कस्बे में शनिवार रात को जमकर बारिश हुई। इससे लोगों के चेहरे खिल उठे। बारिश से एक सडक़ों पर पानी बहने लगा। यहां पर दिन भर उमसभरी गर्मी से लोगों के हाल-बेहाल रहे। शाम के समय मौसम ने पलटा खाया तथा आसमान में घटाएं छाई हुई नजर आई। करीब पौने आठ बजे बारिश का दौर शुरू हुआ। जो कि करीब 15 मिनट तक चला। इसके बाद साढे आठ बजे फिर से बारिश शुरू हुई, जो कि सवा नौ बजे तक चलता रहा। बारिश से सडक़ों पर पानी बहने लगा तथा परनाळे भी चलने लगी। लंबे समय के बाद हुई बारिश से लोगों चेहरे खिल उठे। वही लोगों ने बारिश का जमकर लुफ्त भी उठाया। बारिश से मौसम भी सुहावना बन गया तथा लोगों को गर्मी से भी राहत मिली।