जोधपुर

Jodhpur Foundation Day: भावुक पल…स्मृति ईरानी रेल मंत्री की मां का हाथ पकड़ मंच पर लाईं

Jodhpur Foundation Day: जोधपुर के 565वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को मेहरानगढ़ दुर्ग के मानशाही परकोटे के चौक में मारवाड़ रत्न समारोह में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को सर्वोच्च राव सीहा अवार्ड से नवाजा गया।

जोधपुरMay 13, 2023 / 11:43 am

Nupur Sharma

जोधपुर. Jodhpur Foundation Day: जोधपुर के 565वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को मेहरानगढ़ दुर्ग के मानशाही परकोटे के चौक में मारवाड़ रत्न समारोह में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को सर्वोच्च राव सीहा अवार्ड से नवाजा गया। समारोह में अवार्ड के लिए रेलमंत्री वैष्णव नहीं आ पाए। उनके नाम की घोषणा होने पर उनके बुजुर्ग माता-पिता मंच पर आने लगे तो समारोह की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी आगे आईं व उनकी माता सरस्वती वैष्णव को हाथ पकड़कर मंच तक लाईं। उनके साथ ही रेलमंत्री के पिता दाऊलाल वैष्णव भी आए व उनको सम्मानित किया।

इसके तहत 1.01 लाख रुपए नगद, शॉल, श्रीफल, स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। अपने बेटे को मिले सम्मान को पाकर उनके चेहरे खुशी से दमक उठे। इनके अलावा, कानून के क्षेत्र में 102 वर्षीय वयोवृद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता लेखराज मेहता को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। वहीं क्रिकेटर रवि बिश्नोई, कालूनाथ कालबेलिया, श्रवणसिंह राठौड़, डॉ. रमेश रलिया सहित 19 हस्तियों को मारवाड़ रत्न अवार्ड से नवाजा गया।


यह भी पढ़ें

त्रिवेणी में आस्था, राजनीति की सरिता…विकास का ‘संगम होगा कि नहीं’

केंद्रीय मंत्री बोलीं…जोधपुर कला, संस्कृति-विरासत का संरक्षण केन्द्र
मुख्य अतिथि स्मृति ईरानी ने खम्मा घणी से अपना उद्बोधन शुरू किया और कहा कि जोधपुर कला, संस्कृति, विरासत, संगीत, गायन व लेखन का संरक्षण केन्द्र है। इसमें पूर्व सांसद गजसिंह का सबसे बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रतिभाओं की भरमार है। अगले वर्ष से टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी प्रतिभाओं को सम्मान दिया जाना चाहिए। समारोह अध्यक्ष व मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट मुख्य प्रबन्ध न्यासी गजसिंह ने कहा कि जोधपुर शहर की संस्कृति, विरासत व अपनायत ही हमारी पहचान है।


यह भी पढ़ें

राजस्थान पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन शनिवार को, आज बाइक चलाने वाले यह न्यूज जरूर पढ़े

समारोह के विशिष्ट अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह भाटी ने कहा कि हम अपने मौलिक दायित्वों का निर्वहन कर ही अपने देश को आगे ले जा पाएंगे। जोधपुर स्थापना दिवस समिति के सचिव प्रो. जहूर खां मेहर ने स्वागत उद्बोधन दिया। अंत में डॉ. महेन्द्रसिंह तंवर ने आभार प्रकट किया।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur Foundation Day: भावुक पल…स्मृति ईरानी रेल मंत्री की मां का हाथ पकड़ मंच पर लाईं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.