जोधपुर

RAILWAY—रेलकर्मियों ने फोन टेपिंग के विरोध में मनाया धिक्कार दिवस

 
— किया प्रदर्शन

जोधपुरJul 26, 2021 / 06:26 pm

Amit Dave

RAILWAY—रेलकर्मियों ने फोन टेपिंग के विरोध में मनाया धिक्कार दिवस

जोधपुर।
ऑल इण्डिया रेलवे मैन्स फैडरेशन के आह्वान पर केन्द्र सरकार की ओर से फोन टेपिंग (पेगासस) के विरोध में जोधपुर मण्डल की सभी शाखाओं ने सोमवार को प्रदर्शन करते हुए धिक्कार दिवस मनाया। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के मण्डल सचिव मनोजकुमार परिहार ने बताया कि रेलकर्मियों ने जोधपुर रेलवे स्टेशन पर बीकानेर-दादर स्पेशल ट्रेन पर प्रदर्शन किया। वहीं भगत की कोठी, बाड़मेर, गडरारोड, बालोतरा, बायतु, पीपाडऱोड, तालछापर, डेगाना, सुजानगढ़, समदड़ी, जालोर, रानीवाड़ा, मथानिया, फ लोदी, जैसलमेर, मेड़तारोड व नागौर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया।
परिहार ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से हमारे शीर्ष नेताओं की फ ोन टेपिंग का विरोध करते हैं और सरकार की निजीकरण, निगमीकरण नीतियों का भी विरोध करते है। इस दौरान बड़ी संख्या में रेलकर्मियों ने लाल झण्डों के साथ मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए सरकार की फ ोन टेपिंग नीति पर धिक्कार दिवास मनाते हुए प्रदर्शन किया। सभा को कई रेलकर्मी नेताओं ने संंबोधित किया। सभा की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष महेेन्द्र व्यास ने की व सभा का संचालन परमानन्द गुर्जर ने किया।

Hindi News / Jodhpur / RAILWAY—रेलकर्मियों ने फोन टेपिंग के विरोध में मनाया धिक्कार दिवस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.