जोधपुर

Train News Today: जोधपुर-जयपुर मार्ग पर 11 से 28 दिसंबर तक नहीं चलेंगी कई ट्रेनें, जानिए क्यों

रेलवे (Railway Alert) राइकाबाग-फुलेरा रेलमार्ग के दोहरीकरण के तहत डेगाना-फुलेरा रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए मेगा ब्लॉक लेगा। इसमें जोधपुर-जयपुर मार्ग पर 6 जोड़ी ट्रेनों का संचालन 11 से 28 दिसम्बर तक प्रभावित (Train Cancel) होगा।

जोधपुरOct 31, 2023 / 08:59 am

Rakesh Mishra

जोधपुर। यदि आप दिसम्बर माह में जयपुर की तरफ रेल यात्रा का प्लान कर रहे हैं, तो नि:संदेह यह खबर आपके लिए है। रेलवे राइकाबाग-फुलेरा रेलमार्ग के दोहरीकरण के तहत डेगाना-फुलेरा रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए मेगा ब्लॉक लेगा। इसमें जोधपुर-जयपुर मार्ग पर 6 जोड़ी ट्रेनों का संचालन 11 से 28 दिसम्बर तक प्रभावित होगा।

 

इस दौरान 11 से 28 दिसंबर की अवधि में जोधपुर और बीकानेर से चलने वाली 6 जोड़ी ट्रेनें पूर्ण रूप से निरस्त रहेगी, जबकि 4 जोड़ी ट्रेन बदले मार्ग से चलाई जाएगी। सूत्रों के अनुसार डेगाना-फुलेरा रेलखण्ड व फुलेरा-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशनों के बीच पेच डबलिंग की कमश्निंग के चलते यह निर्णय किया गया है। इस दौरान जैसलमेर-जम्मू तवी- जैसलमेर एक्सप्रेस आवागमन में 20 से 30 दिसम्बर तक तथा बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस को 14 से 26 दिसम्बर वाया मारवाड़ जंक्शन संचालित किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें

Rajasthan Elections: उम्मीदवार को अपराध की कुंडली का देना होगा ब्यौरा और करना होगा प्रचार प्रसार, खर्च में जुड़ेगी राशि

 

ये ट्रेनें रहेंगी पूर्ण रद्द
– जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस 12 से 27 दिसम्बर
– वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 11 से 26 दिसम्बर
– जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 12 से 27 दिसम्बर
– भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 11 से 26 दिसम्बर
– मदुरै-बीकानेर एक्सप्रेस 14 से 21 दिसम्बर
– बीकानेर-मदुरै एक्सप्रेस 17 से 24 दिसम्बर
– जैसलमेर-जयपुर एक्सप्रेस 12 से 28 दिसम्बर
– जयपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस 12 से 28 दिसम्बर
– जयपुर-सूरतगढ़ एक्सप्रेस 21 से 27 दिसम्बर
– सूरतगढ़-जयपुर एक्सप्रेस 21 से 27 दिसम्बर
– भगत की कोठी-मन्नागुड़ी एक्सप्रेस 14 से 28 दिसम्बर
– मन्नारगुडी-भगत की कोठी एक्सप्रेस 11 से 25 दिसम्बर

Hindi News / Jodhpur / Train News Today: जोधपुर-जयपुर मार्ग पर 11 से 28 दिसंबर तक नहीं चलेंगी कई ट्रेनें, जानिए क्यों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.