अनैतिक गतिविधियों की रोकथाम के उद्देश्य से पुलिस ने शनिवार को पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में 25 स्पा सेंटरों पर छापे मारे और जांच की। 21 मैनेजर व ग्राहकों को हिरासत में लिया गया। युवतियों के परिजन को सूचित किया गया है।
पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह ने शहर में संचालित हो रहे स्पा सेंटरों पर जांच के निर्देश दिए गए। पुलिस लाइन परिसर में सरदार पटेल सभागार में सभी टीमों को ब्रीफिंग कर कार्रवाई के लिए भेजा गया। आइपीएस अधिकारी अभिषेक अंडासू के नेतृत्व में कमिश्नरेट के सहायक पुलिस आयुक्त और दोनों महिला थानाधिकारियों व पुलिस लवाजमे ने कमिश्नरेट के पूर्व व पश्चिमी जिले में 25 स्पा सेंटरों पर दबिश दी। कुछ स्पा सेंटर बंद थे तो कुछ चल रहे थे। कुछ जगहों पर संदिग्ध गतिविधियों हुई। दस व्यक्ति संदिग्ध हालात में मिले। इनके साथ ही 21 मैनेजर व ग्राहकों को संबंधित थाना पुलिस को सौंपकर पूछताछ की जा रही है। स्पा सेंटरों से कुछ युवतियों को भी पकड़ा गया। इनके फोटो राज कॉप सिटीजन ऐप पर अपलोड कर अपराधिक गतिविधियों की जांच की गई। साथ ही परिजन को सूचित कर छोड़ा गया है। फिलहाल इस संबंध में कोई एफआइआर दर्ज नहीं की गई है।