जोधपुर

Rajasthan District News : बदल गया राजस्थान का भूगोल, अब परीक्षार्थी 41 जिलों के हिसाब से करेंगे जीके की तैयारी

राज्य सरकार ने अनूपगढ़, सांचौर, नीमकाथाना, जोधपुर ग्रामीण, जयपुर ग्रामीण, केकड़ी, गंगापुर सिटी, दूदू और शाहपुरा को दिए जिले का दर्जे को खत्म कर दिया है।

जोधपुरDec 30, 2024 / 07:44 am

Rakesh Mishra

गजेंद्र सिंह दहिया
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अगस्त 2023 से लेकर अब तक आयोजित एक भी परीक्षा में गत सरकार में नए बने 19 जिलों और 3 नए संभाग को लेकर कोई भी प्रश्न नहीं पूछा था। अब तक 33 जिले मानकर ही प्रश्न पूछे जा रहे थे। दोनों परीक्षा एजेंसियां नई सरकार के जिलों के संबंध में घोषणा का इंतजार कर रही थी, जो शनिवार को पूरी हुई।
प्रदेश में 9 जिले और नए बने तीनों संभागों को खत्म करने के बाद अब 41 जिले और सात संभाग बच गए हैं। दोनों एजेंसियां अब 2025 में होने वाली परीक्षाओं में नए जिलों को लेकर सवाल पूछेंगी। वर्ष 2025 में आरएएस, फर्स्ट ग्रेड टीचर परीक्षा, सैकंड ग्रेड टीचर, थर्ड ग्रेड टीचर, रीट विभिन्न विभागों में जेईएन भर्ती, ईओ-आरओ भर्ती, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती, जेल प्रहरी भर्ती, जेलर भर्ती सहित अन्य परीक्षाएं होंगी, जिसमें नया जीके आने की पूरी संभावना है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने अनूपगढ़, सांचौर, नीमकाथाना, जोधपुर ग्रामीण, जयपुर ग्रामीण, केकड़ी, गंगापुर सिटी, दूदू और शाहपुरा को दिए जिले का दर्जे को खत्म कर दिया है।

पाकिस्तान से लगी है 1070 किमी सीमा

राजस्थान की पाकिस्तान से 1070 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है। अनूपगढ़ जिले को खत्म करने के बाद अब प्रदेश के पांच जिले श्रीगंगानगर, बीकानेर, फलोदी, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगेंगे। फलोदी को अगस्त 2023 में नया जिला बनाया था।

नदियों के बहाव क्षेत्र में भी परिवर्तन

नए जिले बनने और अभी 9 जिले खत्म करने से लूणी, नर्मदा व कांतली नदियों के बहाव क्षेत्र में परिवर्तन आएगा। लूणी नदी के बहाव क्षेत्र में अब सांचौर जिला नहीं आएगा। नर्मदा अब तीन की बजाय दो जिलों जालोर और बाड़मेर में बहेगी। कांतली नदी का उद्गम स्थल नीम का थाना से बदलकर वापस सीकर हो गया है। घग्घर नदी फिर से दो जिलों श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ से बहेगी।

सवा साल में इनके बदले उत्तर

  • * सीकर जिले की सीमा फिर से हरियाणा से लगेगी।
  • * ताम्रयुगीन सभ्यता की जननी गणेश्वर सभ्यता अब नीम का थाना की बजाय सीकर में होगी।
  • * रामस्नेही सम्प्रदाय की पीठ जिले के अनुसार फिर से भीलवाड़ा में होगी।
  • * गुजरात राज्य से वापस जालोर की सीमा ही लगेगी।
    (अब तक 33 जिलों से ही सवाल पूछे जा रहे थे। अब 41 जिले होंगे, जिसमें काफी कुछ बदलाव आएगा।)

अब छात्र-छात्राएं तैयार रहें

नए जिलों को लेकर उहापोह की स्थिति रहने के कारण अब तक परीक्षाओं में सवाल नहीं पूछे गए थे। अब स्थिति स्पष्ट हो गई है। नए साल में होने वाली परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राएं नए जीके को लेकर तैयार रहें।
भैरुसिंह राठौड़, परीक्षा विशेषज्ञ

यह भी पढ़ें

भजनलाल कैबिनेट ने जोधपुर ग्रामीण जिला किया खत्म, अतिरिक्त जिला कलेक्टर का कार्यालय बना इतिहास

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan District News : बदल गया राजस्थान का भूगोल, अब परीक्षार्थी 41 जिलों के हिसाब से करेंगे जीके की तैयारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.