जोधपुर

25 और 26 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज बैंक और सरकारी दफ्तर, जानें वजह

Holiday 2024: शिक्षा विभाग के शिविरा पंचाग में पहले ही 26 अगस्त को अवकाश घोषित किया हुआ है। इस साल जन्माष्टमी 26 अगस्त को है ऐसे में राजस्थान के स्कूल-कॉलेज बैंक और सरकारी दफ्तर में अवकाश रहेगा।

जोधपुरOct 25, 2024 / 10:35 am

Akshita Deora

Holiday: अगस्त का पूरा महीना त्योहार और छुट्टियों से भरा हुआ है। ऐसे में फिर 2 दिन की छुट्टियां आने वाली है जिसके लिए सबने प्लान बनाना शुरू कर दिया है। दरअसल 26 अगस्त को जन्माष्टमी के पर्व पर छुट्टी है और उस से पहले 25 अगस्त को रविवार है। कई लोगों की शनिवार को भी छुट्टी रहती है ऐसे में इन लोगों को हफ्ते में सिर्फ 3 दिन काम करना पड़ेगा।

इसलिए आधी रात को मनाई जाती है कृष्ण जन्माष्टमी

भगवान कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। उन्हें भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है। कृष्ण जन्माष्टमी को आधी रात को मनाया जाता है क्योंकि उनका जन्म आधी रात को हुआ था।

26 अगस्त को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

शिक्षा विभाग के शिविरा पंचाग में पहले ही 26 अगस्त को अवकाश घोषित किया हुआ है। इस साल जन्माष्टमी 26 अगस्त को है ऐसे में राजस्थान के स्कूल-कॉलेज बैंक और सरकारी दफ्तर में अवकाश रहेगा।

Hindi News / Jodhpur / 25 और 26 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज बैंक और सरकारी दफ्तर, जानें वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.