जोधपुर. जिले के भोपालगढ़ कस्बे में इन दिनों शादियों की धूम मची है और वैवाहिक आयोजनों में हर कोई कुछ न कुछ नया करने का भी प्रयास कर रहे हैं। दो दिन पहले ही कस्बे में एक शादी के दौरान 51 ट्रैक्टरों पर दूल्हे की बारात गई थी। ऐसे में गुरुवार को हुई एक अन्य शादी में इससे भी चार कदम आगे बढ़ते हुए 75 ट्रैक्टरों पर बारात रवाना हुई। यहां भोपालगढ़ के नाडसर रोड निवासी रूसीराम-रामकुमार भनंगा के परिवार में रामेश्वरलाल भनंगा के पुत्र हरेन्द्र की शादी में गुरुवार को गई बारात में कुल 75 ट्रैक्टर एवं इतनी ही लग्जरी कारों का काफिला शामिल हुआ। यहां से कजनाऊ गई बारात रास्ते में जिस भी गांव से गुजरी, तो वहां लोग इस अनूठी बारात को देखते ही रह गए ।