राष्ट्रपति ने नाश्ते में चखा जोधपुर का प्रसिद्ध मिर्चीबड़ा, जानिए क्या-क्या रहा ब्रेकफास्ट के मीनू में उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार शाम को सपत्नीक विशेष विमान से जोधपुर पहुंचे थे। राष्ट्रपति शनिवार सुबह एम्स के दीक्षांत समारोह व हाईकोर्ट के नव निर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। शनिवार सुबह सर्किट हाउस में राष्ट्रपति के साथ नाश्ते के लिए देश व राज्य के कई नेता और अधिकारी साथ रहे। इस दौरान पायलट गाडिय़ों से वीवीआईपी लोग सर्किट हाउस पहुंचे। इनमें सीएम अशोक गहलोत के साथ बीडी कल्ला, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह, देश के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे अन्य 8 न्यायाधीशों के साथ पहुंचे।
राज्यपाल मिश्रा व सीएम गहलोत ने किया राष्ट्रपति कोविंद का स्वागत, यह रहेगा उनका कार्यक्रम उद्घाटन समारोह में मुख्य न्यायाधीश भी करेंगे शिरकत
हाईकोर्ट के नए भवन उदघाटन समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र, सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े, केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत सहित शीर्ष कोर्ट के न्यायाधीश उपस्थित रहेंगे। समारोह में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अरुण मिश्रा, नवीन सिन्हा, अजय रस्तोगी, दिनेश माहेश्वरी और एस.रविंद्र भट्ट सम्मिलित होंगे। इनके अलावा तेलंगाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान और मेघालय हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक भी अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
हाईकोर्ट के नए भवन उदघाटन समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र, सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े, केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत सहित शीर्ष कोर्ट के न्यायाधीश उपस्थित रहेंगे। समारोह में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अरुण मिश्रा, नवीन सिन्हा, अजय रस्तोगी, दिनेश माहेश्वरी और एस.रविंद्र भट्ट सम्मिलित होंगे। इनके अलावा तेलंगाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान और मेघालय हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक भी अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।