-29 मार्च से 6 अप्रेल 1955 के दौरान डॉ राजेंद्र प्रसाद राजस्थान आए। उस दौरान जोधपुर का भी दौरा किया। -24 अगस्त 1962 को राष्ट्रपति डॉ एस राधाकृष्णनन् ने जोधपुर की विजिट की थी।
-28 जुलाई से 4 अगस्त 1974 के दौरान राजस्थान दौरे पर आए विवि गिरि जोधपुर भी आए थे। -10-11 नवंबर 1976 को फखरूद्दीन अली अहमद जोधपुर आए थे। -26 अक्टूबर 1995 तथा 1-2 फरवरी 1996 को डॉ शंकरदयाल शर्मा ने जोधपुर में कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी।
-15 दिसंबर 2004 डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने एनएलयू, बादलचंद सुगनकंवर स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत की थी। वे 16 मई 2005 को सेना के फ्लैग सेरेमनी में भी आए थे। -21 जून 2008 प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने डीजल शेड रोड पर डॉ लक्ष्मीमल सिंघवी मार्ग का लोकार्पण किया था। वह 9 मार्च और 5 दिसंबर को भी जोधपुर आई थीं।
-10 जुलाई 2013 को प्रणव मुखर्जी आइआइटी के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे। वह 4 मार्च 2015 को वायुसेना के प्रेसिडेंशियल स्टैंडर्ड कार्यक्रम में भी आए थे।